मसूरी गोलीकांड की 31वीं बरसी@ चरमराती कानून व्यवस्था को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया

मसूरी

मसूरी
शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देने आये उकं्राद कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बिगडृती कानून व्यवस्था और बारिश में श्रद्धांजलि देने वालों के लिए कोई व्यवस्था न किए जाने पर मुख्यमंत्री के सामने ही नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर उक्रांद नेता जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि शहीद स्थल पर भारी बारिश में मुख्यमंत्री के लिए शैड बनाया गया बाकी सभी लोग भीगते रहे, जिन्होंने उत्तराखंड बनाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है। और भाजपा शासनकाल में माफियाराज कायम हो गया है। अपराधी खुलेआम घूम रहे है। वहीं प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को नकार रही है। जिससे वहीं आशीष नेगी ने कहा कि राज्य सरकार राज्य आंदोलनकारियों का अपमान कर रही है, उक्राद के केंदीय अध्यक्ष को बुलाया जाना चाहिए था जिन्होंने राज्य बनाया उनके लिए कुर्सिया नहीं लगी, जिन्होेने प्रदेश बनाया उनके लिए कुछ नहीं वे बारिश में भीग रहे हैं, उक्राद प्रदेश को बचाने के लिए संर्घष करेंगा। इन 25 वर्षों में प्रदेश का बुरा हाल कर दिया, अपराध बढे, जमीने बेच दी, खनन हो रहा है लेकिन शहीदों के सपनों को छोड दिया यहंा झूठी श्रद्धांजलि देने आये हैं।
शहीद स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
शहीद स्थल पर मसूरी गोलीकांड के शहीदों की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद उत्तराखंड संस्कृति विभाग के तत्वाधान में लोक कलाकारों से लोकनृत्यों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर जौनसार से आये कलाकारों ने एक से बढ कर एक लोकनृत्यों की प्रस्तुति पांरंपरिक वाद्यंयंत्रों ढोल दमाउ व रणसिंघे के साथ दी। राज्य बनने के बाद अब यहां पर उत्सव मनाया जाता है।
शहीद स्मारक समिति की ओर से शहीद स्थल पर सर्वधर्म सभा आयोजन किया गया।
बाक्स- शहरी स्थल पर शहीद स्मारक समिति की ओर से हर वर्ष सर्वधर्म सभा का आयोजन किया जाता है जिसके तहत शहीद स्थल पर सभी धर्मों के धर्म गुरूओं, चर्च के पादरी, सिखं धर्म के ग्रंथियो, मुस्लिम धर्म के मौलवी, सनातन धर्म के धर्मगुरूओं व बौध धर्म के पुरोहितों ने शहीद आंदोलन कारियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। व इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर स्मारक समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह धनाई, सचिव भगवती प्रसाद सकलानी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, शहीद परिवारों में रविराज बंगारी, पुरूषोत्तम, आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष देवी गोदियाल, पूरण जुयाल,ं सहित शहीद परिवारों के लोग व आंदोलनकारी मौजूद रहे।
नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने मुख्य मंत्री को मसूरी की समस्याओं व विकास के लिए ज्ञापन दिया
मसूरी। नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने मसूरी शहर के विकास संबधी कार्यों के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि मसूरी में आवास की समस्या लगातार बढ रही है, बडे निर्माण लगातार हो रहे है जबकि छोटे गरीबों के सौ गज के मकान के लिए एमडीडीए आपत्ति लगा देता है उन्होंने मांग की कि आम जनों के भवनों के निर्माण के लिए एमडीडीए व वन विभाग के नियमांे में शिथिलता प्रदान की जाय। लंढौर क्षेत्र में लगातार हो रहे भू धंसाव को रोकने का प्रयास किया जाय सीएसआईआर व सीबीआरआई ने मौके का निरीक्षण किया है लेकिन उसके बाद इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये। ज्ञापन मंे मांग की गई कि सर्वे के मैदान का नगर पालिका को हस्तातरित किया जाय। वर्तमान में यह सांइंस एंड टेक्नोलाॅजी विभाग के अधीन है जिस कारण इसका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है वहीं यहां पर आवासीय कालोनी का भी उपयोग नहीं हो रहा है, यह मैदान सीजन में पार्किग के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है। मांग की गई कि रेहडी पटरी वालों के लिए वेंडिग जोन बनाया जाय ताकि मालरोड की सुदंरता बनी रह सके। भिलाडू खेल स्टेडियम निर्माण का निर्माण किया जाय व इसमें आ रही रूकावटों को दूर किया जाय, मसूरी में स्थाई एसडीएम की नियुक्ति की जाय ताकि आम जनता को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके। मांग की गई कि किंक्रेग पार्किग में मालरोड स्थित सभी विभाागों के कार्यालयों को स्थानांतरित किया जाय ताकि मालरोड पर वाहनों का दबाव कम हो सके वहीं मांग की गई कि मसूरी में पार्किग की लगातार बढती समस्या के समाधान के लिए पार्किगों का निर्माण किया जाय। छावनी क्षेत्र व पालिका से लगी संपत्तियों पर छावनी क्षेत्र में गिर रहे पुश्तों के निर्माण की अनुमति पालिका को दी जाय ताकि जनता को परेशानियों का सामना न करना पडे।

Spread the love