गलोगी धार में सड़क पर कब पत्थर गिर जाय, हर समय बना हुआ हैं डर और खतरा

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी
मसूरी देहरादून मार्ग लगातार बारिश के कारण बंद हो रहा है। करीब एक घंटा गलोगी धार में मलवा आने के कारण रोड बंद रहा। जिसके कारण लोगों को परेशानी हुई। वहीं रोड के दोनों ओर करीब दो से तीन किमी लंबा जाम लग गया।
मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार का भूस्खलन गत एक वर्ष से नासूर बन चुका है तथा आये दिन रोड बंद हो रही है जब से बरसात का मौसम शुरू हुआ तब से लगातार रोड बंद हो रही है। मालूम हो कि उक्त पहाड़ रोड चैड़ी करण के कारण मशीनों से काटा गया था लेकिन उसके बाद से यह पहाड़ी आपदा का केद्र बन गई है। और हालात इतने खराब है कि कभी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्यों कि मलवा आने से रोड बंद हो तो कोई बात नहीं लोग इंतजार कर लेंगे लेकिन रोड खुलने के बाद कब पहाड़ी से पत्थर आ जाय इसका कोई पता नहीं है, जिससे हर समय यहां पर खतरा बना है तथा कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। रोड बंद होने पर फंसे बंगलौर के पर्यटक किरन ने बताया कि हम लोग रोड बंद होने से यहां पर करीब आधा घंटे से फंसे है तथा रोड खुलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने  कहा कि यह बहुत खतरनाक है इसका उपचार होना चाहिए वरन कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। हैदराबाद से आये पर्यटक अजहर ने बताया कि लंैड स्लाइड होने के बाद करीब एक घंटे से यहां पर फंसे है हालांकि मशीन लगी है तथा इंतजार कर रहे है कि जल्दी रोड खुल जाये और हम यहां से निकल जायें। जबकि एक दिवस पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री जब मसूरी से सड़क मार्ग से देहरादून लौट रहे थे तो तब भी रोड बंद हो गया व उन्हें करीब 15 मिनट मिनट तक फंसा रहना पड़ा। हालांकि लोक निर्माण विभाग ने चैबीसों घंटे मौके पर दो जेसीबी तैनात कर रखी है ताकि लोगों को अधिक देर तक इंतजार न करना पडे।

Spread the love