उत्तराखंड के सरोकारों से जुड़ी पंच ज्ञान सूत्र पुस्तक का विमोचन

मसूरी शिक्षा

मसूरी

उत्तराखंड के तीर्थाटन एवं पर्यटन की जानकारी से सुसज्जित पुस्त क पंच ज्ञान सूत्र का विमोचन राज्य आंदोलनकारी व पूर्व राज्यमंत्री धीरेंद्र प्रताप व पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने  किया।
राज्य आंदोलनकारी रामप्रसाद भदूला द्वारा लिखित पुस्तक में उत्तराखंड के हर क्षेत्र का वर्णन किया गया है, जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति से लेकर खानपान, बोली भाषा सहित यहां के सरोकारों से जुड़ी सभी चीजों को शामिल किया गया है। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि रामप्रसाद भदूला राज्य आंदोलनकारी होने के साथ-साथ शिक्षाविद भी है। उन्होंने सरकार से मांग की कि पंच ज्ञान सूत्र पुस्तक को उत्तराखंड के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए ताकि यहां के विद्यार्थियों को उत्तराखंड से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि पुस्तक में उत्तराखंड की हर छोटी बड़ी जानकारी मौजूद है और इससे यहां के विद्यार्थियों को उत्तराखंड प्रदेश की पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि पंच ज्ञान सूत्र पुस्तक हरिद्वार से लेकर प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक की जानकारी उपलब्ध करवाती है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का अध्ययन हर प्रदेश के नागरिकों के साथ ही देश के लोगों को भी करना चाहिए। इस मौके पर पत्रकार जय प्रकाश उत्तराखंडी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी, आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय सचिव नरेंद्र, महिला प्रकोष्ठ की सावित्री नेगी, मीरा भंडारी, राकेश भदोला सहित बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी मौजूद रहे।

Spread the love