एसडीएम ने सीजन को लेकर बैठक में सभी कार्य 15 मई तक पूरे करने के निर्देश दिए

मसूरी

मसूरी। सीजन के दौरान पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर एसडीएम मसूरी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की व सभी विभागों को आपस में तालमेल बनाकर 15 मई तक सभी व्यवस्थायें पूरी करने के निर्देश दिए।
नगर पालिका कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों के साथ एसडीएम डा. दीपक सैनी ने सीजन की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की। बैठक की जानकारी देते हुए एसडीएम डा. दीपक सैनी ने बताया कि सीजन के दौरान किसी को परेशानी न हो इस संबंध में विभागों की बैठक ली गई जिसमें विभागीय अधिकारियों ने अपने विभागों की तैयारी के बारे में बताया। एसडीएम सैनी ने बताया कि पर्यटन सीजन शुरू हो गया है व पर्यटक आने लगे है लेकिन अभी निर्माण क्षेत्र में कार्य होने बाकी है, लोक निर्माण विभाग के कार्य है जिसमें लाइब्रेरी में जहा पर डंपर गिरा था उस कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए वहीं वहा पर बिजली विभाग व पानी विभाग की लाइनें है उन्हें भी निर्देशित किया गया कि वे आपस में तालमेल बना 15 दिनों में कार्य पूरा करें। सीवर लाइन का कार्य दस मई तक कार्य पूरा करें व 15 मई तक रोड की मरम्मत करने को कहा गया है जिसमें कैमल बैक का कार्य प्रमुख है। वहीं पानी की कमी वाले क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने को जल संस्थान को निर्देश दिए गये व जल निगम के साथ तालमेल बना कर पानी की आपूर्ति की जाय। मैसानिक लाॅज पर चैड़ीकरण के बाद भी बोटल नैक बन जाने पर एसडीएम ने कहा कि वहां पर भी व्यवस्था बनाने के लिए टैक्सी यूनियन के साथ बैठक की जायेगी। वहीं अन्य विभागों को भी निर्देश दिए गये कि वह भी अपनी संपत्ति का रखरखाव करें ताकि बरसात में परेशानी न हो। वहीं लाइब्रेरी अकादमी मार्ग पर एनएच के माध्यम से रोड मरम्मत व टाइल लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा है उन्हें कहा गया कि वे रात को बारह बजे से सुबह पांच बजे तक कार्य करें ताकि यातायात बाधित न हो। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में लोनिवि, पुलिस, फायर, पर्यटन, वन विभाग आदि विभागों की तैयारियांे पर भी वार्ता की गई। पुलिस विभाग से पुलिस कर्मियों की संख्या बढाने को कहा गया व सीजन में पीएसी व पुलिस की संख्या बढायी जायेगी। कार्ट मेंकंजी रोड पर लोनिवि को क्रश बैरियर लगाने के लिए एसएचओ से रिपोर्ट मांगी गई है जिसे उच्चाधिकारियों को भेजा जायेगा ताकि लोनिवि क्रश बैरियर लगाये। उन्होंने कहाकि कोल्हूखेत ट्रीटमेंट का कार्य शुरू हो चुका है लेकिन यह बड़ी योजना है इसमें समय लगेगा। अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जायेगा जिसमें वन विभाग, एमडीडीए आदि को भी शामिल किया जायेगा वहीं एमडीडीए को अवैध निर्माण कार्यों पर कार्रवाई करने के लिए कड़े निर्देश दिए गये है। बैठक में जल निगम के अधिशासी अभियंता संदीप कश्यप, सहायक अभियंता विनोद रतूडी, वन विभाग के एसडीओ डा. उदय गौड, रेंज अधिकारी एसपी गैरोला, एआटीओ राजेंद्र विटारिया, एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, जल संस्थान के अधिशसी अभिंयता अमित कुमार, सहायक अभियंता टीएस रावत, फायर अधिकारी धीरज तड़ियाल, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेदं्र पाल, विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love