सेंट जार्ज वार्षिक खेल प्रतियोगिता में ओवर आल चैपियनशिप मार्थिंस हाउस ने जीता

खेल मसूरी

मसूरी। सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी की वार्षिक खेल प्रतियोगिता में मार्थिंस हाउस ने ओवर आॅल इंटर हाउस चैंपियनशिप का खिताब जीता। मार्थिंस हाउस के मोहम्मद अतीब प्रतियोगिता के सबसे तेज़ धावक रहे और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ जिमनास्ट सीनियर वर्ग में आदित्य मांगलिक व जूनियर में अकुल छौउछरिया रहे।
वार्षिक खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भारत सरकार के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव व 1981 बैच के मैनोराइट संजय कुमार रहे। विशिष्ट अतिथि 1975 बैच के मैनोराइट डाॅ॰ परविंदरजीत सिंह खनूजा रहे। मुख्य अतिथि संजय कुमार ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। प्रतियोगिता का शुभारंभ भव्य एथलीट्स मार्च पास्ट के साथ हुआ। खेल दिवस के अवसर पर प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल और पी॰टी॰ का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में फीट आॅफ स्ट्रेंथ और डिस्कस थ्रो का खिताब आरव रुंगटा, सर्वश्रेष्ठ लाॅन्ग डिस्टेंस रनर का खिताब आरुष डैंग, सीनियर मैराथन कक्षा-11, इंटर मैराथन कक्षा-10 ‘ए’, जूनियर मैराथन कक्षा-8 ‘बी’, सब-जूनियर मैराथन 5 व कक्षा चार की मैराथन का खिताब हैरंब सिंह ने जीता। 1500 मीटर के विजेता उत्सव पाठक रहे व त्रिकूद में तनिष्क देव नागटा ने खिताब कब्जाया। बेस्ट एथलीट सीनियर मोहम्मद अतीब, बेस्ट एथलीट इंटर सुशांत कुमार, बेस्ट एथलीट जूनियर रेहान बत्रा व बेस्ट एथलीट सब-जूनियर जयदेव चाहर रहे। प्रतियोगिता में बेस्ट मार्चिंग सीनियर में कक्षा 11-12, बेस्ट मार्चिंग इंटरस कक्षा-8 ‘सी’, बेस्ट मार्चिंग जूनियर कक्षा-6 बी, बेस्ट बैनर सीनियर कक्षा-11, बेस्ट बैनर इंटर कक्षा-8 ‘ए’, बेस्ट बैनर जूनियर कक्षा-7 ‘ए’ और बेस्ट बैनर सब-जूनियर कक्षा-5 को मिला। ट्राएथलाॅन के विजेता उत्सव पाठक ने ‘आयरन मैन आॅफ एसजीसी’ का खिताब जीता। बेस्ट एथलीट मार्च पास्ट कलिंस हाउस की रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सेंट जाॅर्ज काॅलेज में शिक्षा के साथ-साथ छात्रों द्वारा विभिन्न खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों सहित अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। जिससे उनकी प्रतिभा को नया आयाम मिलता है। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे आगे भी विभिन्न राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर व विजेता बनकर अपने विद्यालय व देश का नाम रोशन करें। इस मौके पर जूनियर छात्रों के साथ ही जिमनास्टिक में छात्रों के प्रदर्शन को देखकर दर्शकों ने दाँतों तले उँगली दबा ली। इस अवसर पर स्कूल ब्रास बैंड द्वारा बजाई गई ‘सारे जहाँ से अच्छा’ व वंदे मातरम् और कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्र-गान की मधुर धुन ने सबका मन मोह लिया। सेंट जाॅर्ज काॅलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन, सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर ब्रिटो, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार, खेल विभाग के को-आॅर्डिनेटर आनंद थापा, भवनेश नेगी व स्पोर्टस् डिपार्टमेंट के सभी अध्यापकों व शिक्षकों के दिशा-निर्देशन में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर देश के विभिन्न भागों से आए हुए पैट्रिशियन ब्रदर्स, सन् 1975 गोल्डन जुबली बैच, 2000 के सिल्वर बैच 2015 के डिकेडियन बैच के मैनोराइटस्, अभिभावकगण, अन्य गणमान्य व्यक्ति व विद्यालय के शिक्षका और सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love