पालिकाध्यक्ष गुप्ता ने धोबीघाट में पार्किंग व सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया

मसूरी

मसूरी। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने दो करोड़ की लागत से बनी धोबीघाट, मसूरी झील कार पार्किंग व सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। व कहा कि पांच साल पहले उन्होंने धोबीघाट के लोगों से वादा किया था उसे पूरा किया गया है।
धोबीघाट में पार्किंग व सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के बाद पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहाकि उन्होंने अपने कार्यकाल में दृढ निश्चय से कार्य किया हालांकि दो साल कोरोना में चले गये व उसके बाद कुछ राजनैतिक दलों व छोटी मानसिकता के लोगों के कारण व्यवधान पैदा किया गया लेकिन उसके बावजूद अनेक विकास कार्य किए व सर्वोच्च न्यायालय तक जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि धोबीघाट में पािर्कंग की समस्या थी वहीं शादी करने के लिए स्थान नहीं था जिसे पूरा किया गया। वहीं सफाई की व्यवस्था की गई। शहर के विकास में अनेक कार्य किए युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया, वैंडिग जोन बनाये व शीघ्र ही मसूरी झील के पुनर्निर्माण का कार्य किया रहा है इसमें भी युवाओं को रोजगार दिया जायेगा, मसूरी में विधवा महिलाओं को रोजगार दिया, जिम खोला व आगे भी विकास कार्य किए जाते रहेंगे।

इस मौके पर धोबीघाट के कमरूददीन ने कहा कि पहले शादियां होने की जगह नहीं थी जिस कारण परेशानी होती थी लगातार पूर्व के पालिकाध्यक्षों से कहा गया लेकिन ओपी उनियाल ने कुछ कार्य किए जबकि जोत सिंह व मनमोहन सिंह मल्ल ने कोई कार्य नहीं किया। लेकिन वर्तमान पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने धोबीघाट में अनेक विकास कार्य किए सामुदायिक भवन बना दिया जहां अब शादियां हो सकती हैं व वाहनों को पार्क किया जा सकता है। क्षेत्रीय पालिका सभासद सरिता कोहली ने कहा कि यहां पर पार्किग व शादियों के लिए स्थान नहीं था जिसकी मांग पालिकाध्यक्ष से की गई व उन्होंने इस कार्य को पूरा किया जिससे यहां की जनता को लाभ मिलेगा। इस मौके पर पालिका सभासद जसबीर कौर, पूर्व प्रधान हाजी शादुल्ला, रफीक अहमद, मासूम अली, सलीम अहमद, सोनू, महिमा नंद, सुरेश गोयल, प्रिसं, सुनील पंवार, संदीप अग्रवाल, अरविंद सोनकर, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Spread the love