मसूरी। झड़ीपानी से कुल्हूखेत जाने वाले शॉर्टकट मार्ग पर भालू देखे जाने से लोगों में दशहत का माहौल पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि भालू वयस्क है और कभी भी यहां पर कोई हादसा हो सकता है हालांकि वन विभाग द्वारा सतर्कता के लिए बैनर लगाए गए हैं ताकि सतर्कता बरती जा सके वहीं आम लोगों को इस मार्ग पर न जाने की सलाह दी जा रही है ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके।
मसूरी से देहरादून जाने वाले झड़ीपानी कोल्हूखेत मार्ग क्षेत्र में व्यस्क भालू देखा गया है जिससे इस क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। सूचना पर मसूरी वन प्रभाग ने इस पर कार्यवाही करते हुए इस क्षेत्र में बैनर लगा दिए हैं ताकि सतर्कता बरती जा सके वहीं स्थानीय व बाहरी लोगों को इस क्षेत्र से न जाने की सलाह दी जा रही है। वहीं मसूरी वन प्रभाग ने दो कर्मचारियों की गस्त शुरू कर दी है। इस मार्ग पर स्थानीय निवासियों द्वारा स्कूटर मोटर साइकिल से आगमन किया जाता है ऐसे में स्थानीय लोगों से भी इस मार्ग का कम इस्तेमाल करने के लिए कहा जा रहा है। इस संबंध में मसूरी वन विभाग के रेंज अधिकारी एसपी गैरोला ने बताया कि वन विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है और एक टीम बनाकर इस मार्ग पर गस्त की जा रही है ताकि किसी प्रकार की जान माल की हानि ना हो। उन्होंने बताया कि अक्सर इस मार्ग पर फल और फूल खाने के लिए भालू और अन्य जानवर आ जाते हैं जिससे मानव और वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है। इससे पूर्व वाइनबर्ग ऐलन स्कूल परिसर में भी भालू देखा गया था जिस पर वन विभाग ने इस क्षेत्र में भी गस्त बढा दी थी और अब कोल्हूखेत झडीपानी क्षेत्र में भालू देखे जाने से लोगों का सतर्कता बरतने व इस मार्ग का उपयोग न करने की सलाह दी जा रही है।