मसूरी
नगर में इन दिनों लंगूरों का आतंक फैल गया है। कई बार धक्का देकर भाग जाते हैं, जिससे लोगों में भय बना है। वन विभाग ने लंगूरों के आतंक से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। क्लिफ हाॅल में ब्राइडल रोड पर स्थानीय निवासी पुष्कर सिंह पटवाल को काट दिया। जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
बाहर कैंची मार्ग पर लंगूरों ने आतंक मचा रखा है। स्थानीय निवासी पुष्कर सिंह पटवाल को लंगूर से प्रातः घर के पास ही पीछे से आकर टांग काट दी। जिस पर उन्हें तत्काल उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। उनका कहना है कि वह घर के बाहर खड़े थे इतने में लंगूर पीछे से आया और एड़ी के समीप काट दिया जिससे खून निकलने लगा इस पर वह उप जिला चिकित्सालय गये व वहां उपचार करवाया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र मंे लंगूरों ने आतंक मचा रखा है शायद यह पागल हो सकता है जो लोगों पर हमला कर रहा है। सूचना देने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे व क्षेत्र का निरीक्षण किया। व लोगों को सावधानी बरतने को कहा। इस संबंध में डीएफओ मसूरी वन प्रभाग कहकशां नसीम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जिस पर वन विभाग के कर्मचारियों की टीम बनाकर क्षेत्र में भेजी गई है। उन्होंने लोगों का आहवान किया है कि वह घरों से बाहर देख कर निकलें, व आस पास खाना न फेंके ताकि लंगूर न आ पाये। मालूम हो कि इससे पहले लंढौर लक्ष्मण पुरी क्षेत्र में भी लंगूरों का आतंक बना रहा तथा वहंां भी कई लोगों को लंगूर ने चोटिल किया।