51 बूथो पर पिलाई गई बच्चों को पोलियो की खुराक

मसूरी

मसूरी

उप जिलाचिकित्सालय के तत्वाधान में आयोजित प्लस पोलियो की खुराक जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों 51 बूथ पिलाई गई। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत करीब दो हजार खुराक पिलाई जानी है।
इस संबंध में डा. प्रदीप राणा ने बताया कि प्लस पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 51 बूथ बनाये गये है जिसमें रोटरी सहित विभिन्न संस्थाओ का सहयोग लिया जा रहा है। इस दौरान महानिदेशक स्वास्थ्य डा. तृप्ति बहुगुणा ने भी पोलियो बूथों का निरीक्षण किया। डा. राणा ने बताया कि पूरे सप्ताह चलने वाले कार्यक्रम के तहत सोमवार से घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। वहीं शहर के विभिन्न स्थानों बस स्टैण्डों, मालरोड, शहीद स्थल, लाइब्रेरी, चिक चाॅकलेट व अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में ट्रांजिट टीमें लगी रहेगी जो बच्चों को उसमें चाहे स्थानीय हो या पर्यटक का जीरो से पांच साल के बच्चें को खुराक दी जायेगी।

Spread the love