मसूरी। वाक द समिट संगठन के संस्थापक व हिमालय इंटरनेशनल स्कूल, कैम्पटी के पूर्व छात्र 14 वर्षीय कृशिव उनियाल एवं उनके सहयोगी छात्र सह-संस्थापक वंश गुप्ता ने द हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल, कैंम्प्टी में स्कूल के छात्रों के शैक्षिक विकास हेतु एक नई पहल के तहत उपहार स्वरूप ई लर्निंग के लिए स्मार्ट टीवी ट्यूटोरियल डिवाइस एवं खेल सामग्री भेंट की।
दिल्ली के बाल भारती पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत कृशिव उनियाल व वंश गुप्ता ने नव निर्मित संगठन वाॅक द समिट के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को जीवन में शिक्षा के शिखर तक पहुंचने के लिए प्रयासरत रहने हेतु प्रेरित किया एवं उदाहरण स्वरूप विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर के खेलों का तकनीकी प्रदर्शन करते हुए ज्ञानवर्धन किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी उनका संगठन इसी प्रकार के ई-लर्निंग शिक्षा को हिमालय के सुदूर क्षेत्रों में आगे बढ़ाने में प्रयासरत रहेगा। संगठन की इस पहल को अपने पूर्व स्कूल से शुरु करने पर कृशिव ने खुशी जाहिर की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुविख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेवी व पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक विद्या दत्त रतूड़ी, और विशिष्ट अतिथि व पूर्व सहायक कमिश्नर केंद्रीय विद्यालय संगठन डॉक्टर एमएम स्वामी, एवं स्कूल के चेयरमैन एसपी चमोली ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल के नन्हे मुन्ने छात्रों ने स्वागत गान एवं सुंदर जौनपुरी नृत्य प्रस्तुत्त किया गया। कैम्पटी वन विभाग एवं फल उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए वृक्षों का स्कूली बच्चों के साथ मिलकर वृहद वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा कृशिव व वंश के इस नए शैक्षणिक पहल हेतु उनके प्रयासों को सरहाते हुए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस अवसर पर संरक्षक माधुरी चमोली, नवीन चमोली, सुशीला ईशान, कंपनी ब्रेक इंडिया पार्ट के डायरेक्टर ऑपरेशन करन सिंह, सीएफओ हरीश उनियाल, हेड मास्टर जितेंद्र सिंह, सविता थपलियाल, सुरभि, सौरभ व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर पमिता उनियाल ने किया।