लायंस क्लब रीजन मीट में लिये गए अहम् निर्णय, समय पर हो बैठक- गौरव

मसूरी

मसूरी
लायंस क्लब रीजनल मीट 2021 आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाया गया। जिसमें रीजन के क्लब सदस्यों ने प्रतिभाग किया व क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष गौरव गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार स्चच्छता के प्रति कार्य किया जा रहा है वहीं कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए क्लब ने पूरी तैयारी कर रखी है। वहीं क्लब को नई उंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
लंढौर स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित लायंस क्लब क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि लायंन मंडलाध्यक्ष गौरव गर्ग एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष रवींद्र गोयल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष गौरव गर्ग ने कहा कि लायंस मंडल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सेवा का कार्य कर रहा है जिसमे स्वच्छता के साथ ही कोरोना से निपटने के साथ ही कुछ नया करना है। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर उन्हें कार्य करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में इस क्षेत्र में आठ क्लब है जिसमें एक मसूरी व छह देहरादून के हैं उनके अध्यक्ष, सचिव व दोनांे जोन चेयरमैनों को बुलाया गया है ताकि जो कार्य हों वह धरालत पर दिखाई दे। उनकों प्रोत्साहित करने वह स्वयं बैठक में आये हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी के लिए विशेष प्रयास है कि इंटर नेशनल से दो ऐसे प्रोजेक्ट मसूरी में लगाये जायं जिसका लाभ आम लोगों को मिले जिसमें एक छोटा डायबिटिज सेंटर व एक विजन सेंटर खोलने का प्रयास करंेगे अगर नगर पालिका का सहयोग मिला तो बड़ा प्रोजेक्ट लाया जायेगा। इस मौके पर रीजन चैयर मैन रवींद्र गोयल ने कहा कि विगत तीस चालीस सालों में पहली बार रीजन का सम्मेलन मसूरी में किया जा रहा है। जबकि रीजन की एक शहर में दो बैठकें होती है। उन्होंने बैठक में विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष, सचिवों को सेवा कार्य के लिए प्रोत्सहित करने व उनकी बात सुनने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया गया हैै। वहंी सदस्यों को सेवा कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि वह क्लब को नई उंचाईयों पर पहुंचायें। उन्हांेने कहा कि इस बार मसूरी के लिए गर्व की बात है कि मंडल अध्यक्ष मसूरी के है और रीजन भी मसूरी के पास है ऐसे में इंटरनेशनल से ऐसे प्रोजेक्ट लेने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उसका लाभ मसूरी के नागरिकों को मिले। कार्यक्रम को एमडी जीएलटी को आर्डिनेटर विनय मित्तल, पूर्व मंडलाध्यक्ष एमपीएस खुराना, मंडल उपाध्यक्ष प्रथम रजनीश गोयल, मंडल उपाध्यक्ष द्वितीय पंकज बिजलवाण, जोन चेयर पर्सन प्रथम मृगेेंद्र कपूर, जोन चेयरपर्सन द्वितीय सन्नी गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब मसूरी हिल्स के सचिव अनुज तायल ने किया। इस मौके पर लायंस क्लब मसूरी हिल्स के अध्यक्ष राजीव गोयल, मदन मोहन शर्मा, आरएन माथुर, कल्पना सैनी, निधि बहुगुणा, रजनी पंवार, माधुरी शर्मा, मधुलिका माथुर, संजय अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, शिव अरोडा, विरेंद्र राणा, जीएस मनचंदा सहित बड़ी संख्या में लायंस मौजूद रहे।

Spread the love