रोबुस्ट संस्था ने पालिकाध्यक्ष को बीज युक्त राखी भेंट की

मसूरी

मसूरी

रोबुस्ट संस्था ने पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ईको फे्रेंडली सीड राखी भेंट की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने संस्था के इस कार्य की सराहना की।
नगर पालिका कार्यालय में रोबुस्ट वल्र्ड संस्था के अध्यक्ष समाज सेवी शुभ बिश्नोई ने पालिकायक्ष अनुज गुप्ता को बीज युक्त हाथ से निर्मित राखी भेंट की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संस्था पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही है तथा आगामी दिनों में राखी का पर्व आने वाला है जिसे पर्यावरण से जोड़ने के लिए बीज युक्त राखियां बनवाई गई ताकि उसका उपयोग करने के बाद उसमें लगे बीजों को रोप कर हरियाली के प्रति जागरूक किया जा सके। वहीं इससे राखी बनाने वालों को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने समाज सेवी शुभ बिश्नोई व उनकी संस्था की सराहना की जो समाज सेवा के साथ पर्यावरण के प्रति भी जागरूक होकर समाज को संदेश देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आयेगी व राखी का उपयोग उसके प्रयोग करने के बाद भी हो सकेगा।

Spread the love