पटवारी व खाद्य निरीक्षक को तीन दिन मसूरी में कार्यदिवस आवंटित करने की मांग की

जन समस्या मसूरी

मसूरी

नगर पालिका सभासदों ने एसडीएम मसूरी को ज्ञापन देकर मांग की है कि पटवारी एवं खाद्य पूर्ति निरीक्षक को जनहित में तीन दिन मसूरी में कार्य दिवस आवंटित किया जाय।
नगर पालिका सभासदों ने एसडीएम कार्यालय में जाकर एसडीएम से भेंट की व ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में मसू़री क्षेत में पटवारी सप्ताह में एक दिन कार्य करते हैं, जिसके कारण लोगों को विभागीय कार्य करवाने में भारी परेशानी हो रही है। ज्ञापन में मांग की गई कि पटवारी का मसूरी में कम से कम तीन दिन कार्य दिवस आवंटित किया जाय ताकि जनता को परेशानी न हो सके। वही ज्ञापन में मांग की गई कि खाद्य पूर्ति निरीक्षक भी सप्ताह में केवल एक दिन शनिवार को आते हैं जिसके कारण राशन कार्ड संबंधी कार्य नहीं हो पाते। मांग की गई कि खाद्य पूर्ति निरीक्षक को भी तीन दिन मसूरी में कार्य दिवस आवंटित किया जाय ताकि जनता को अपने कार्य कराने में सुविधा मिल सके। इस संबध में एसडीएम मनीष कुमार ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र समस्याओं का समाधाान किया जायेगा। ज्ञापन देने वाले सभासदों में सरिता पंवार, सुरेश थपलियाल, नंद लाल सोनकर, सरिता कोहली, जसोदा पंवार आदि थे।

Spread the love