रोटरी क्लब मसूरी ने दिवंगत अध्यक्ष नीरज गुप्ता की स्मृति में 200 लोगों का मुफ्त टीकाकरण करवाया

मसूरी

 नगरपालिका और रोटरी क्लब मिलकर वृहद करे टीकाकरण अभियान चलाऐंगे
मसूरी
नगर कीे प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब मसूरी में प्लस पोलिया अभियान के तौर पर कोविड के टीकाकरण के लिए अभियान चलाने का मन बना चुकी है। शनिवार को इसकी शुरूआत रोटरी क्लब मसूरी ने 4 अप्रैल को दिवंगत अध्यक्ष नीरज गुप्ता की स्मृति में 200 लोगों का टीकाकरण किया।
शनिवार सुबह ग्यारह बजे महात्मा योगेश्वर विद्या मंदिर इंटर कालेज में टीकाकरण का शुभारंभ कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी और पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने किया। इस मौके पर काबीना मंत्री जोशी ने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना के लिए पर्याप्त बेड और अन्य सुविधाएं पूरी प्रदेश में उपलब्ध है। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब शहर की प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं में शुमार की जाती है। समय समय पर रोटरी जरूरतमंदों की लगातार सेवा कर रही है। रोटरी मसूरी पालिकाध्यक्ष के सम्मुख एक प्रस्ताव रखा कि नगर को कोरोना मुक्त करने के लिए सभी के लिए टीकाकरण करना मकसद है। जिसमें पालिकाध्यक्ष गुप्ता ने इसमें अपनी भी सहमति दी है। रोटरी के कार्यकारी अध्यक्ष नीतीश मोहन और संदीप साहनी ने कहा कि मसूरी के स्थानीय लोगों और पर्यटक को सुरक्षा प्रदान करने और जल्द ही पर्यटन व्यवसाय को ढर्रे पर लाने के लिए रोटरी आने वाले दिनों में व्यापक रूप से टीकाकरण अभियान चलायेगी। आज के टीकाकरण अभियान में रोटरी ने दिवंगत अध्यक्ष नीरज गुप्ता के पिता मोहनलाल और भाई दीपक गुप्ता को शाॅल भेंट की। इस मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष

आलोक मेहरोत्रा, मनमोहन कर्णवाल, शैलेंद्र कर्णवाल, शलभ गर्ग, विपुल मित्तल, अश्विनी गोयल, रजत कपूर, दीपक गुप्ता, अर्जुन सिंह कैंतुरा, कौशिकी मोहन, संजय अग्रवाल, वैक्सीनेशन कैंप के सह-संयोजक नितिन गुप्ता, विद्या मंदिर के प्रबंध

क मदनमोहन शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल सिंह राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, धर्मपाल सिंह पंवार, मुकेश धनाई, लीला कंडारी, नर्मदा नेगी, नमिता कुंमाई, सुनील पंवार, आशुतोष कोठारी, आदित्य आदि मौजूद थे। रोटरी के कार्यकारी अध्यक्ष नीतीश मोहन ने कहा कि वृहद टीकाकरण अभियान पर जल्दी की ठोस प्लान तैयार किया जा रहा है।

Spread the love