झडीपानी कोल्हूखेत वैकल्पिक मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू किया

मसूरी

मसूरी

मसूरी देहरादून मार्ग पर लगातार हो रहे भू-धंसाव और बार-बार मार्ग बंद होने के बाद पालिका की नींद खुली व अब झड़ी पानी कोल्हूखेत वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य नगर पालिका ने शुरू कर दिया है ताकि जरूरत पड़ने पर छोटे वाहनों की आवाजाही इस मार्ग से हो सके।
लंबे समय से झडीपानी कोल्हूखेत वैकल्पिक मार्ग की हालत खराब दी। अधिकतर स्थानों पर रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी व आये दिन दुपहिया वाहन सवार चोटिल हो रहे थे लेकिन इस ओर पालिका ने कोई ध्यान नहीं दिया। लेकिन अब जब मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी धार पर लगातार भूस्खल होने व मरम्मत कार्य किए जाने के कारण झडीपानी कोल्हूखेत वैकल्पिक मार्ग की मरम्मत को जरूरी समझा गया व अब एसडीएम के आदेश पर नगर पालिका परिषद ने उक्त मार्ग को फिलहाल गढढो को मिटटी से पाटा जा रहा है व उसके बाद इस मार्ग को सीसी किया जायेगा। मालूम हो कि झड़ीपानी कोल्हूखेत मोटर मार्ग पर स्थानीय लोग लगातार आवाजाही करते रहते हैं लेकिन मार्ग की दुर्दशा के कारण यहां पर कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं साथ ही मसूरी देहरादून मार्ग बंद होने की स्थिति में इस मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन इसकी बदहाल स्थिति के कारण यहां से गुजरना काफी मुश्किल हो गया है और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और सड़क जगह से टूटी हुई है जिसको लेकर लगातार पालिका से मांग की जाती रही जिसके बाद पालिका ने रोड की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।ं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजवीर चैहान ने बताया कि उप जिलाधिकारी के निर्देश के बाद इसकी मरम्मत शुरू कर दिया गया है, पहले इसमें गढढों को मिटटी रोड़ी से पाटा जायेगा व उसके बाद सीसी कार्य किया जायेगा जो आगामी 15 दिनों में पूरा कर लिया जायेगा।

Spread the love