देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ का 22 जुलाई से कार्य बहिष्कार

मसूरी

मसूरी

उत्तराख्ंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ मसूरी ने पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि सफाई कर्मचारियों से संबंधित पूर्व में दिए गये 11 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संघ 22 जुलाई से प्रदेश स्तरीय धरना व कार्य बहिष्कार करेगा।
ज्ञापन देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ मसूरी के अध्यक्ष कृष्ण गोदियाल के नेतृत्व में दिया गया इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, एसडीएम मसूरी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को सफाई सैनिकों की समस्याओं से संबंधित 11 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया था लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई व उनकी मांगों की अनदेखी की गई जिसके विरोध में संघ 22 जुलाई से प्रदेश भर में धरना व कार्य बहिष्कार कर आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि 11 सूत्रीय मांगांे में ठेका प्रथा समाप्त करने, स्थायी पद आउट सोर्स से न भरने, पर्यावरण मित्रों को पदोन्नति देने, मृतक आश्रितों को नौकरी देने, पुरानी पेंशन बहाल करने, सफाई कर्मचारियों का बीमा करने, सफाई कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की तरह भत्ते देने, आवंटित मकानों पर मालिकाना हक देने, स्थायी व जाति प्रमाण पत्र प्राथमिकता से बनाने, पर्यावरण मित्र को सफाई  सैनिक  नाम देने, आदि है। ज्ञापन देने वालों में दीप माला, राजीव, राजेश, नरेश, सहित संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

Spread the love