मसूरी
लाइब्रेरी बैरियर पर तैनात पीआरडी जवान पर बाइक सवार युवक से अभद्रता व मारपीट करने का आरोप लगाया गया, इसे लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने आरोपी पीआरडी जवान को हटानी की मांग कर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञपन दिया ।
भाजयुमो के अध्यक्ष अमित पंवार के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि गत रात्रि को नगर पालिका द्वारा संचालित मालरोड बैरियर पर तैनात पीआरडी जवान मोनू सैनी ने स्कूटी सवार स्थानीय युवक के साथ अभद्रता व मारपीट की। इस घटना की भाजयुमो कड़ी निंदा करता है। ज्ञापन में कहा गया कि नगर पालिका के तत्वाधान में संचालित बैरियर पर हुई इस घटना के दोषी पीआरडी जवान के प्रति नगर वासियों में भारी आक्रोश है वहीं बताया गया कि पूर्व में भी उनके द्वारा कई बार स्थानीय लोगों व पर्यटकों के साथ अभद्रता की जा चुकी है ।
ज्ञापन में मांग की गई कि तत्काल कार्रवाई कर दोषी पीआरडी जवान को निलंबित किया जाय अन्यथा युवा मोर्चा मजबूरन आंदोलन करने को बाध्य होगा। भाजयुमो अध्यक्ष अमित पंवार ने कहा कि गत रात्रि की यह घटना है, तीन स्थानीय युवक लाइब्रेरी बैरियर से अंदर जाना चाह रहे थे जिन्हें नहीं जाने दिया गया व इसी बीच दो बड़े बडे़ वाहनों को मालरोड पर प्रवेश कराया गया जिस पर युवकों ने भी मालरोड पर जाने का प्रयास किया जिस पर पीआरडी जवान ने बिना किसी बात व बहस के युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसकी जानकारी वीडियों से मिली व इस घटना की निंदा करने के साथ ही पालिका को ज्ञापन दिया गया है कि तत्काल इस पीआरडी जवान को बैरियर से हटाया जाय। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में भाी इस जवान ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों के साथ अभद्रता की है ऐसे में इसका यहां रहना उचित नहीं है। उन्होंने साथ ही चेतावनी दी कि यदि इसे नहीं हटाया गया तो भाजयुमों आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पंवार के साथ ही भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनोज रेंगवाल, सुमित भंडारी आदि मौजूद थे