साल के पहले दिन न्यू ईयर celebration से लौटे सैलानी जाम के झाम से हुए परेशान

जन समस्या मसूरी

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में नए साल का जश्न मनाने आए पर्यटक वापस जाते समय कोल्हूखेत से लेकर मालसी डीयर पार्क तक लंबे जाम में फंस गए। इस दौरान सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई लगभग 6 किलोमीटर के लंबे जाम में पर्यटक परेशान नजर आए
नये साल का जश्न मनाने आये पर्यटको को मसूरी से वापस जाते समय घंटो जाम में फंसने के कारण उनकी खुशी काफूर हो गई।  कोल्हूखेत से लेकर मालसी डियर पार्क तक रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिस कारण पर्यटकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि इस वर्ष मसूरी में अन्य वर्षाे की तुलना में पर्यटक काम आए लेकिन धनोल्टी कैम्पटी हाथी पांव क्षेत्र में बने होटल होमस्टे और गेस्ट हाउस पर्यटकों से गुलजार रहे। पर्यटन नगरी मसूरी में भी कुछ होटलों को छोड़कर अन्य होटलों में पर्यटकों की आमद कम रही। जाम लगने का प्रमुख कारण शिव मंदिर को माना गया।  वहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक व स्थानीय लोग दर्शन करने आते है व नये साल के पहले दिन बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व पर्यटक मंदिर में दर्शन करने आये जिस कारण वहां पर वाहनों के फंसने से लंबा जाम लग गया जो कोल्हूखेत से लेकर मालसी डियर पार्क तक करीब छह किमी का जाम लग गया। जाम में फंसे मेरठ से आए अभिषेक शर्मा ने बताया कि लगभग आधे घंटे से जाम में फंसे हैं हालांकि मसूरी में वह नए साल का जश्न मनाने आए थे उसके बाद वापसी में जाम में फंस गए हैं। दिल्ली से आए पर्यटक जितेंद्र बिधूड़ी ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ मसूरी आए और जाम लगने के कारण उनके साथ आए उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है लेकिन फिर भी यहां आकर उन्हें काफी सुकून मिला है।

Spread the love