मसूरी इंटर नेशनल स्कूल में छात्रों के बीच यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन का आयोजन

मसूरी शिक्षा

मसूरी। मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में तीन तीन दिवसीय मॉडल यनूाइटेड नेशसं सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पांच विद्यालयों सिंधिया स्कूल ग्वालियर, सेंट जार्ज स्कूल, कसिगा स्कूल, मां आंनदमयी स्कूल व तुलास इंटरनेशनल स्कूूल के छा़त्र छात्राओं ने उत्साह से प्रतिभाग किया। सम्मेलन का उदघाटन मसूरी इंटर नेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या मीता शर्मा ने किया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मीता शर्मा ने अपने संबोधन मेें सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया व कहा कि इस प्रकार के सम्मेलनों से छात्र छात्राओं को वैश्विक विषयों की समझ बढाने और उनके समाधान खोजनेे में मदद करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे सम्मेलन के दौरान सक्रिय रूप से भाग लें और अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करें। तीन दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें वैश्विक समस्याओं पर विचार विमर्श और समाधान खोजने के प्रयास किए गये। सभी प्रतिभागी विभिन्न देशो के प्रतिनिधियों की भूमिका निभाई। जिसमें उन्होंने गंभीरता व संजीदगी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। सम्मेलन में सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने देश के प्रतिनिधि के रूप में परिचय दिया और उनके देश की प्रमुख समस्याओं और नीतियों पर चर्चा की। वहीं विभिन्न समितियों में विभाजित होकर प्रतिभगियों ने विभिन्न मुददों पर गहन चर्चा की। जिसमें आर्थिक, सामाजिक, पर्यावरण और सुरक्षा से संबंधित मुददे प्रमुख रहे। समापन पर सभी समितियों ने अपने अपने प्रस्तावों को प्रस्तुत किया और उन पर चर्चा की। अंतिम सत्र में विशेष रूप से उन प्रस्तावों पर जोर दिया जो सर्व सम्मति से पारित हएु। सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन होने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समापन पर प्रधानाचार्या मीता शर्मा ने सभी प्रतिभागियों और विद्यालयों को धन्यवाद दिया व सम्मेलन छात्रों की व्यापक सोच बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्हांेने छात्रों ने जो यहां सीखा उसे अपने जीवन में उतारें। माडल यूनाइटेट नेशंस सम्मेलन ने छात्रों को वैश्विक मुुददों पर सोचने का अवसर प्रदान किया व उनमें नेतृत्व क्षमता, सहयोग, और संवाद की क्षमता को विकसित करने में मदद की।

Spread the love