मसूरी को मिली 700 करोड़ की सौगात, मुख्यमंत्री तीरथ और बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने जताया आभार

उत्तराखंड मसूरी

देहरादून/मसूरी

मुख्यमंत्री रावत ने मसूरी शहर की यातायात व्यवस्था की सुगमता एवं आवागमन की सुविधा के लिये माल रोड से लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के मध्य 2.74 कि0मी0 लम्बी टनल निर्माण के लिये 700 करोड़ की स्वीकृति के लिये केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी ट्वीट के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इससे मसूरी शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार तथा आवागमन में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री रावत ने उनसे अनुरोध किया था ,

पहाड़ों की रानी मसूरी को मिल सकती है जाम से राहत। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी ने 2.7 किलोमीटर टनल के निर्माण लिए  700 करोड़ की सौगात दी है ,जिससे मसूरी को जाम से राहत मिलेगी, टनल के निर्माण के बाद यमनोत्री जाने वाले चारधाम तीर्थयात्री के साथ ही मसूरी आने वाले सैलानियों को जाम के झाम से निजत मिलेगी, भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने इस सौगात के लिए केन्द्रीय मंत्री गडकरी, मुख्यमंत्री रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार जताया, उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक जोशी के अथक प्रयास से यह संभव हुआ है,

 

Spread the love