मसूरी
राजकीय सेंटमेरी अस्पताल को खुलवाने के लिए लगातार क्षेत्र की जनता प्रयास करती रही है लेकिन उसके बाद भी अस्पताल नहीं खोला गया। जिस पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के महामंत्री पूरण जुयाल ने एसडीएम को ज्ञापन दिया।
कुलड़ी क्षेत्र का यह राजकीय सेंटमेरी एकमात्र अस्पताल था जिसे साजिश के तहत भवन को जर्जर बताकर बंद कर दिया गया। जबकि आज भी कई परिवार वहां पर रह रहे हैं। केवल अस्पताल ही बंद किया गया है। इस पर क्षेत्र के लोगों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की थी जिस पर प्रशासन में हडकंप मच गया था व तब एसडीएम ने फोन पर क्षेत्रीय निवासियों से वार्ता की व कहा कि चुनाव निपटते ही वह स्वयं निरीक्षण करने आयेगे व समस्या का समाधान करेंगे। लेकिन चुनाव निपटने के बाद भी आज तक न ही एसडीएम मसूरी आये न उनसे संपर्क किया और न ही समस्या का समाधान किया गया। इस पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के महामंत्री पूरण जुयाल ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा गया कि वह शीघ्र समस्या का समाधान कर अस्पताल को खुलवायें ताकि स्थानीय लोगों सहित पर्यटक इसका लाभ ले सकें। ज्ञापन देने वालों में नाजरीन, प्रकाश, लक्ष्मी, शिव कुमार, ताज बेगम, आशा त्यागी, महादेव लेखवार आदि हैं।