मसूरी
एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित ओपन शतरंज प्रतियोगिता में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी खिलाड़ी सुल्तान सिंह ने जीती।
श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब शतरंज प्रतियोगिता का उदघाटन पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने किया। उन्होंने शानू वर्मा के साथ मैत्री मैच भी खेला। इस मौके पर उन्हांेने कहा कि गत दो साल से कोविड के कारण सभी खेल गतिविधियां रूकी थी लेकिन अब एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब ने इस खामोशी को तोड़ कर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि क्लब लगातार शहर में सामाजिक, खेल सहित अन्य सेवा के कार्य करता है व सामाजिक सरोकारों से जुडकर अपनी भूमिका निभाता रहा है जिसके लिए क्लब बधाई का पात्र है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व एक्टिव मीडिया पे्रस क्लब के अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने शतरंज प्रतियोगिता में आये अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें फाइनल मुकाबला सुल्तान सिंह नेगी व धमेंद्र धाकड़ के बीच खेला गया जिसमें सुल्तान सिंह नेगी विजेता व धमेंद्र धाकड़ उपविजेता रहे। वहीं तीसरे व चौथे स्थान पर वसीम मंसूर व अभिषेक सक्सेना रहे।
इस मौके पर पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मेघ सिंह कंडारी, पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद, अनीष पंवार, पूरण जुयाल, मुकेश पंवार, धनवीर कुमांई, निखिल अग्रवाल, मनोज क्षेत्री, सोनू चैहान सहित एक्टिव मीडिया में महामंत्री अमित गुप्ता,शूरवीर भंडारी, बिजेंद्र पुंडीर, सुनील सिलवाल, सूरत सिंह रावत, शूरवीर भंडारी, उपेंद्र लेखवार, प्रवीण पंवार, हरीश कालरा, नरेश नौटियाल, मोहसिन तन्हा, सुमित कंसल, दीपक रावत, देवेंद्र उनियाल, नीरज सिंह, भगवान सिंह चैहान, शुभम गैरोला, नितीश उनियाल व प्रतियोगिता संयोजक आशीष भटट आदि मौजूद रहे।