नई दिल्ली/मसूरी
भारतीय सेना में चार दशकों तक विभिन्न पदों पर रहकर देश की सुरक्षा मे जुटे रहे ले जन अनिल कुमार भट्ट को द इंडियन स्पेस एसोसियेशन का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से मसूरी और उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ी।
बताते चले कि ले जन सेवानिवृत्त अनिल कुमार भट्ट ने सीनियर कैंब्रिज सेंट जार्ज कालेज मसूरी से किया। इससे पहले वे हेम्पटनकोर्ट मसूरी में पढ़े। पढ़ाई के दौरान ही सेंट जार्ज कालेज मसूरी में 11 वीं के बाद वे एनडीए मे चयनित हुए। ए के भट्ट के पिता स्व सत्यप्रसाद भट्ट भी फौजी थे। मूलरूप से टिहरी गढ़वाल के गांव खत्वाड पट्टी लोस्तु कीर्तिनगर के निवासी है। मसूरी में ही उनकी षिक्षा हुई। अनिल कुमार भट्ट भारतीय सेना में डीजीएमओ समेत 15 कोर के कमांड इन चीफ भी रहे। गत साल ही वे सेना से रिटायर्ड हुए। श्री भट्ट ने बताया कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में द स्पेस एंड सेटेलाइट कंपनियों इंडस्ट्री एसोसियेशन डिजिटली लाॅच की जाएंगी। इसकी संस्थापक सदस्यो में भारती एयरटेल, लारजन एंड टर्बो, नेलको टाटा ग्रुप वन अर्थ आदि है।