प्रदेश में बढ़ा कोविड कफर्यू, एक जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा

उत्तराखंड

देहरादून
सरकार ने प्रदेश में कुछ रियायतों के साथ कोविड कफर्यू बढ़ा दिया हैं। अब 29 जून तक कोविड कफर्यू प्रभावी रहेगा। वही एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी दी कि 22 से अब 29 जून तक कफर्यू की मियाद बढ़ा दी गई है। श्री उनियाल ने जानकारी दी कि रेस्टोरेंट पचास फीसदी ग्राहकों की क्षमता के साथ खोल दिए जाएंगें। परचून, जनरल मर्चेट की दुकानें सप्ताह में पांच दिन खुलेंगी। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय भी 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ खोल दिए जाएंगे। उक्त आदेश 22 जून से प्रभावी होंगे। चारधाम यात्रा के लिए आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट अनिवार्य होगा और निगेटिव रिपोर्ट साथ में लानी होगी। प्रदेश सरकार ही घोषणा का उत्तराखंड होटल एसोसिएशन समेत व्यापारियों ने स्वागत किया और आशा व्यक्त कि चारधाम यात्रा खुलने के बाद आर्थिक गतिविधियों में इजाफा होगा, अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि टूरिस्ट के आवागमन से अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी

Spread the love