कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर योजनाओं के श्रेय लेने का आरोप

उत्तराखंड मसूरी राजनीति

मसूरी

एक होटल के सभागार में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार कॉग्रेस के शासनकाल में प्रस्तावित योजनाओं का श्रेय ले रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा मसूरी में पार्किंग का निर्माण एवं यमुना मसूरी पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया था और भाजपा इन योजनाओं को अपना बताकर श्रेय ले रही है।
पत्रकारों से बातचीत में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि हाल ही में पर्यटन मंत्री द्वारा आनन-फानन में जॉर्ज एवरेस्ट का लोकार्पण किया इस कार्यक्रम में ना तो सामाजिक ना ही राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया था। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सिर्फ चुनावी समर को देखते हुए आधे अधूरे कामों का लोकार्पण कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास कार्यों का विरोध नहीं करती है लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में किए गए कार्यों को जनता के सामने लाना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री के मसूरी आगमन पर उन्होंने कहा कि मसूरी वासियों के लिए गर्व की बात है और उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री मसूरी के विकास के लिए कई घोषणाएं करेंगे ताकि मसूरी के विकास में मील का पत्थर साबित हो सके। शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मसूरी विधायक के पास कोई भी ऐसी उपलब्ध नहीं है जिसे वे जनता को बता सकें ना ही उन्होंने अभी तक अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया। क्योंकि रिपोर्ट कार्ड में जनता को बताने के लिए कुछ है ही नहीं। मसूरी विधायक केवल अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रहे हैं जिससे जनता में भारी आक्रोश है इसका जवाब जनता आने वाले 2022 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंक कर देगी।

Spread the love