नगर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। विगत कई दिनों से हर रोज बारिश हो रही है जिसके कारण लोग परेशान हो गये हैं। एक ओर जहां बारिश से संपर्क मार्गो पर मलवा आदि आ रहा है वहीं लोगों को अपने रोजमर्रा के कार्य निपटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार हो रही बारिश से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बारिश का सबसे अधिक प्रभाव स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है , जिसके कारण वह सर्दी व बुखार के शिकार हो रहे हैं। वहीं बाजारों में सन्नाटा पसर रहा है व पर्यटक भी होटलों में कैद होकर रह गये हैं। यहीं नहीं बारिश से मजदूर वर्ग भी परेशान है क्यों कि बारिश होने से उनका रोजगार नहीं चल पा रहा है। वहीं घना कोहरा लोगों को बीमार कर रहा है। बारिश के कारण लोगों के घरों की छतें भी चूने लगी है जिससे परेशानी हो रही है। बारिश के साथ ही आसमानी बिजली भी कड़क रही है जिसके कारण विद्युत की समस्या भी पैदा हो रही है। दोपहर बाद बारिश रूकी तो मौसम खुला जिसके बाद बाजारों में रौनक आ गई लेकिन उसके बाद फिर मौसम खराब होने व बारिश होने से लोगों की परेशानी बढ गयी।

Spread the love