केम्पटी पुलिस ने हरियाणा के एक व्यक्ति से 11 बोतल अंग्रेजी शराव व 07 बीयर कैन के साथ के साथ हरियाणा के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की अवैध ब्रिकी व तस्करी की रोकथाम व जनपद को नशामुक्त करने हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति से अवैध शराब की 11 बोतलें व 7 बीयर के केन बरामद किए। केम्पटी थाने के एसओ नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि केम्पटी में छतरी बैंड के सामने चैकिंग के दौरान वाहन संख्या एचआर 10 एएफ 1343 होंडा अमाजे कार से शराब की बोतलें पकड़ी गई। उन्होंने बताया कि अभियुक्त 35 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र सुखबीर सिंह निवासी मकान नं. 33 गग्राम बैयापुर थाना सदर सोनीपत हाल पता होटल पैराडाइज काॅटीनेंटल मालरोड मसूरी के पास से हरियाणा, पंजाब व गाजियाबाद की 11 बोतल अंग्रेजी शराब व 7 बोतल बीयर की बरामद की गई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियुक्त अनिल कुमार के खिलाफ मामला पंजीकृत किया व रिमांड हेतु न्यायालय में पेश करने हेतु भेजा गया है। पुलिस टीम में एसओ नवीन चंद्र जुराल, उप निरीक्षक नीलम, कांस्टेबल जसबीर सिंह व विकास चाहर थे।