ओकग्रोव के छात्रों का सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में नगर में उत्कृष्ट प्रदर्शन

उत्तराखंड

मसूरी

ओक ग्रोव स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के आकाश कुमार सिन्हा ने 97.2ः अंक लेकर स्कूल में टॉप किया, जबकि माही श्री ने 96.8ः अंकों के साथ दूसरा, आशीष कुमार यादव ने 96.4ः अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। सीबीएसई बोर्ड के परिणाम में 92प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों मेें श्रेया सिंह 96.2,, झील बर्नवाल 96, रितेश कुमार और सिद्धार्थ कुमार ने 95.6, रिया भारती 95.2, अमित कुमार रजक 94.6, तेजेंद्र सिंह 94.2, साहिल आर्यन 93.6, सौम्या श्री 93.4, सौरा शौरभ और सौरिश साहू 93.2, शिवांगी आनंद 92.4 और अंशिका ओझा ने 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। विद्यालय के 61 छात्रों में से 23 छात्रों ने 90प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 17 ने छात्रों ने ८०, 16 ने 70, 4 ने 60 व एक छात्र ने 55 प्रतिशत अंक हासिल किए।

ओकग्रोव के प्रधानाचार्य अभिषेक केसरवानी ने कहा कि इसका पूरा श्रेय छात्रों को जाता है क्योंकि उपलब्धियां केवल ऑनलाइन मोड में भी उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के कारण ही संभव हुई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह उन शिक्षकों के प्यार का श्रम था जिन्होंने अपने छात्रों के लिए घर से दूर एक घर में चैबीसों घंटे काम किया, जिसने इन उत्कृष्ट परिणामों को संभव बनाया है। वहीं तिब्ब्तन केंद्रीय विद्यालय में आयुष कंडारी ने 92 प्रतिशत, मोहित कैंतुरा ने 88.6 व आयुष नयाल ने 85 प्रतिशत अंक हासिल किए।

Spread the love