राज्य निर्माण आंदोलनकारी संगठन ने विभिन्न मांगो को लेकर धरना दिया 

जन समस्या मसूरी राजनीति

मसूरी

उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलकारी संगठन ने शहीद स्थल पर बैठक के साथ ही धरना दिया व नारेबाजी की। इस मौके पर एसडीएम मसूरी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें सख्त भू कानून बनाने, वन टाइम सेटलमेंट योजना लागू करने सहित स्थानीय समस्याएं शामिल हंै।
उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी संगठन ने शहीद स्थल पर बैठक की व उसके बाद धरना दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में उत्तराखंड मे तत्काल भू कानून लागू करने, मसूरी स्थित शहीद स्थल पर मुख्यमंत्री के आदेशानुसार टिन शैड का निर्माण कर शहीद स्थल को संरक्षित करने, मसूरी के पुराने राजकीय सेंटमेरी चिकित्सालय मुख्य भवन की मरम्मत व पुनर्निर्माण कर स्थानीय जनता के हित में तत्काल अस्पताल शुरू करने, यमुना पुल से मसूरी की पेयजल आपूर्ति योजना को केवल मसूरी तक ही निर्मित करने, मसूरी में वन टाइम सेटलमेंट योजना के अंतर्गत वन विभाग व सर्वे आॅफ इंडिया से योजना को तत्काल पूरी करने की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि 15 दिनों में ज्ञापन मे ंदी गई मांगे पूरी नहीं की गई तो राज्य आंदोलनकारी संघर्ष करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर संयोजक प्रदीप भंडारी, पूरण जुयाल, जय प्रकाश उत्तराखंडी, संजय गोस्वामी, कमल भंडारी, ऐजाज अंसारी, बिल्लू बाल्मीकि, केदार सिहं चैहान, श्रीपति कंडारी, श्याम सिह चैहान, गिरीश प्रसाद सकलानी, जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे।

Spread the love