नवंबर में टाउन हाल जनता को समर्पित किया जायेगा

उत्तराखंड देहरादून मनोरंजन मसूरी

मसूरी

नगर पालिका परिषद के समीप निर्माणाधीन बहुउददेशीय टाउन हॉल नवंबर माह तक बनकर पूर्ण हो जाएगा और मसूरी की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने यह बात की।
उन्होंने बताया कि टाउन हॉल का 90प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, और नवंबर माह तक इसके सभी कार्य पूर्ण कर दिए जाएंगे व जनता को समर्पित कर दिया जायेगा। एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने वन टाइम सेटेलमेंट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह योजना पूरे देहरादून के लिए लागू की गई है, लेकिन मसूरी में मानक पूर्ण न होने के कारण इस योजना में को लेकर दिक्कतें पेश आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा को देखते हुए प्रत्येक मंगलवार को एमडीडीए के संबंधित मामलों पर सुनवाई की जाएगी और उनका निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी मसूरी विश्व विख्यात है और यहां पर अंधाधुंध निर्माण होने से इसकी प्राकृतिक सुंदरता नष्ट हो जाएगी इसलिए विभाग यहां पर ऐसे निर्माणों को अनुमति नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी में पार्किंग की बड़ी समस्या है जिसके लिए विभाग द्वारा योजना तैयार की जा रही है। साथ ही यह कहा कि पुरूकुल रोपवे का सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने मसूरी में आवासीय कॉलोनी के लिए भूमि चयन करने की बात कही और कहा कि उनके बाद मसूरी में आवासीय कालोनी का निर्माण किया जा सकेगा। इस मौके पर एमडीडीए के सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता व अवर अभियंता अजय मलिक भी मौजूद रहे।

Spread the love