विभिन्न मांगों को लेकर व्यापारियों ने सीएम आवास कूच किया, पुलिस ने किशनपुर में रोका, 27 सूत्रीय मांग पत्र थमाया

उत्तराखंड मसूरी
मसूरी से सी एम आवास कूच करते व्यापारी

मसूरी
नगर के व्यापारियों ने विभिन्न मोगों को लेकर मसूरी से पैदल ही सीएम आवास कूच किया। आंदोलित व्यापारियों को पुलिस ने किशनपुर जाखन में ही रोक दिया और सीएम को संबोधित 27 सूत्रीय ज्ञापन लेकर लौटा दिया। आंदोलित व्यापारियों ने किशनपुर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मंगलवार सुबह 11 बजे साईं मंदिर कुलड़ी में मसूरी ट्रेडर्स एसोसियेशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में काफी संख्या में व्यापारी एकत्र हुए। प्रस्तावित सीएम आवास कूच को लेकर व्यापारियों ने रास्ते भर नारेबाजी की। उदेलित व्यापारियों ने 27 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। व्यापारियों के प्रमुख मांगों में आर्थिक पैकेज की मांग, कोरोना काल में व्यापारियों के चालान वापिस लिए जाए। पर्यटकों की आवागमन को देखते हुए शनिवार और रविवार को दुकानें बंद न रखी जाए। व्यापारियों का कहना था कि जब होटल, रेस्तरां और बार खुले है, ऐसे में दुकानों को बंद करने का कोई औचित्य नही है। इसके अलावा बिजली पानी के बिल को माफ किया जाए। हाउस टैक्स, पालिका द्वारा आवंटित दुकानों को किराया, गेस्ट हाउस, होम स्टे और जीएसटी की दरों में कटौती समेत विभिन्न मांगे की गई। पुलिस ने आंदोलनकारी व्यापारियों से ज्ञापन लेकर सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। व्यापारियों का कहना था कि सरकार ने 28 जून तक पर्यटक स्थल नही खोले तो व्यापारी स्वयं ही खोल देंगे। उसके बाद व्यापारी लौट गए। प्रदर्शनकारियों को एसोसियेशन के अध्यक्ष रजत अगव्राल महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने संबोधित किया और व्यपारियों का आभार जताया।
प्रदशनकारियों में एसोसियेशन के अध्यक्ष रजत अग्र्रवाल, महामंत्री जगजीत ंिसह कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, राजीव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुरेंद्र राणा, चंडीप्रसाद सकलानी, भाग सिंह, जीवन डोभाल, नौशाद अहमद, सलीम अहमद, मंजूर अली, सोहन लाल पंवार, दीपक वर्मा, दीपक अग्रवाल, राजकुमार, अनंत प्रकाश, सतीश जुनेजा, भरत सिंह पंवार उर्फ भरतु, शम्स अली, कामिल अली, परमवीर खरोला, जगपाल गुसाई, सोनू सरदार, अरविंद सोनकर, जैक जाफरी, प्रमोद ठाकुर, करण, संजय भट्ट, कंपनी बाग से भरत, प्रमोद कार्की विजय थापा, नौशाद अहमद, इरफान, दिनेश असवाल, सचिन ल, दानिश, धनप्रकाश, सतीश चंद्र ढौडियाल, फिरोज आदि शामिल थे। चैहान, नाजिम,अनिल कुमार, दिनेश प्रसाद गोदियाल, रितिका, मुकेश, गणेश, चंद्रभान ंिसह चैहान, सुरेंद्र रावत, हुकम ंिसह पंवार, बीएस पंवार, संजू नौटियाल,दानिश, स्वयं गुप्ता, आदि शामिल थे।

Spread the love