100 साल पुराना पोस्ट ऑफिस बंद किए जाने के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

लंढौर बाजार की पहचान व शान डाकघर को हटाने के विरोध में व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में रोड जाम कर धरना दिया गया। स्थानीय लोगों व व्यापारियों का कहना है कि यह डाकघर एक सौ साल से भी अधिक समय से चल रहा है। इसकी स्थापना ब्रिटिश काल से की गई थी वहीं यह लंढौर बाजार की आर्थिकी का भी केंद्र रहा है।
लंढौर बाजार के डाक घर को हटाये जाने के विरोध मंे स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया। जिसके तहत लंढौर बाजार मुख्य मार्ग को बंद कर बीच सड़क में व्यापारियों ने धरना दे दिया व केंद्र तथा राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारे बाजी की वहीं कहा कि डाकघर को हटने नहंीं दिया जायेगा अगर हटा तो जनता आंदोलन करेगी। इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि यह डाकघर सौ साल से भी अधिक समय से स्थानीय जनताए व्यापारियों व आस पास के ग्रामीणों को सेवा दे रहा है। तथा लंढौर बाजार की आर्थिकी भी इससे जुड़ी है। क्यों कि जो लंढौर डाकघर में मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों से या ग्रामीण क्षेत्रों से आते है वह बाजार में खरीदारी भी करते हैं। जिससे लंढौर बाजार का व्यवसाय चलता है लेकिन अब यह भी हट गया तो बाजार की आर्थिकी पर इसका बुरा प्रभाव पडे़गा। उन्होंने कहा कि लंढौर क्षेत्र के विकास पर किसी का ध्यान नहीं है तथा जानबूझ कर लंढौर को बर्बाद किया जा रहा है। पहले पीपीसीएल गयाए फिर सर्वे गया अब डाकघर व दूरदर्शन केंद्र जा रहा है ऐसे में लंढौर बाजार में बेरेाजगारी फैल जायेगी वहीं लगातार आर्थिकी प्रभावित होने के कारण अब यहंा के दुकानदार पलायन को बाध्य हो गये हैं। आश्चर्य की बात है कि न ही सरकार व न ही पालिका द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई योजना बनाई गई है। यहां के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। इस मौके पर व्यापारी परमजीत कोहली ने कहा कि डाकघर जो लंढौर की शान है उसे हटा कर लंढौर की पहचान को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। पहले घंटाघर तोड दिया अब डाकघर जा रहा है। एक ओर सरकार कहती है कि दूर दराज के क्षेत्र में डाकघर खोलें वहीं जो है उसे हटाया जा रहा है पहले चारदुकान का डाकघर हटाया गया। यह साजिश के तहत किया जा रहा है। इस मौके पर मिथिलेश रस्तोगी ने कहा कि घटाघर के निकट डाक विभाग की जमीन है वहां पर डाकघर का भवन क्यों नहीं बनाते लेकिन अधिकारी किराये की कमीशन के चक्कर में ऐसा कर रहे हैं। लेकिन लंढौर क्षेत्र से डाकघर हटाया गया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
डाकघर के विरोध में धरना देने व रोड जाम करने के कारण घटाघर क्षेत्र में बड़ा जाम लग गया। हालत इतनी खराब हो गई कि पैदल जाने के लिए भी मार्ग नहीं बचा व लोगोंको भी जाम में फंसा रहना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई क्यों कि स्कूल की छुटटी के समय ही जाम लगा। प्रदर्शन करने वालो में  अध्यक्ष रजत अग्रवाल जगजीत कुकरेजा नागेंद्र उनियाल मनोज अग्रवाल परमजीत कोहली रवि गोयल महेश चंद्र अमित खालसा मिथिलेश रस्तोगी अतुल अग्रवाल अनुराग अग्रवाल राजकुमार सनी मित्तल सलीम शोएब आनंद प्रकाश प्रदीप बंसल रमन अरोड़ा मुकेश गुप्ता बलवीर रावत आरती अग्रवाल सोनू वर्मा आदि कई गांव वासी मौजूद रहे

Spread the love