ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने बाजी मारी

उत्तराखंड खेल मसूरी

मसूरी

ताइक्वांडो अकादमी मसूरी के तत्वाधान में मसूरी कप ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने ओवर आॅल ट्राफी जीती वहीं उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में देश भर के 240 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित मसूरी कप ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता तीन दिन चली जिसमें उत्तराखंड की टीम ने पहला स्थान हासिल कर ओवर आॅल ट्राफी कब्जाई जबकि उत्तर प्रदेश ने दूसरा स्थान हासिल कर उप विजेता ट्राफी जीती। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि अजय हांडा ने विजेताओं को ट्राफी व पुरूस्कार वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए वहीं खेल स्वास्थ्य व आत्म सुरक्षा के लिए जरूरी है। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियों का स्वागत किया व उनकी खेल प्रतिभा की सराहना की। प्रतियोगिता के विभिन्न भार वर्ग सब जूनियर बालिका में प्रत्युषा सिंह, पंतजंलि की सुमेधा, सिम्पी, मसूरी की दर्शनी देशवाल, दिल्ली की दिशा ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं विभिन्न भार वर्ग सब जूनियर बालिका में मसूरी की भुवि हांडा, हरलीन कौर, काश्वी कंबोज, दीपशिक्षा, रिआना खंन्ना, ने स्वर्ण पदक हासिल किया। सब जूनियर बालक विभिन्न भार वर्ग में मसूरी के ध्रुव हांडा, मनन गर्ग, विराज, आर्यन सजवांण, अमन सिंह, उत्तर प्रदेश के हर्षित सैनी, दिल्ली के इमरान अंसारी, मसूरी के आशीष, माधव पाहुजा, अक्षित मेहर, ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जूनियर बालक विभिन्न भार वर्ग में दिल्ली के ओम कुमार, पटियाला के पारितोष, उत्तराखंड के वंश नेगी, नमन सैनी, विनायक, ने स्वर्ण पदक हासिल किया। सीनियर वर्ग बालक विभिन्न भार वर्ग में उत्तराखंड के शत्रुघन, अक्षय कुमार, करन कुमार,नईम रहमान, केलवी, ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में संदीप, सैनी देहरादून, गगन सिंह भंडारी हरिद्वार, संजीव चैधरी हरिद्वार, बलराम चैधरी गाजियाबाद, शत्रुघन मसूरी, रविंदर सिंह परमार हरियाणा, विशाल, प्रवेश सैनी हरिद्वार, प्रशांत चैरसिया सहारनपुर, व विमलेंदु झा मेरठ ने निभाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि अजय हांडा, विशिष्ट अतिथि सतीश ढौडियाल व अतिथियों ने पुरस्कार व ट्राफी वितरित की। इस मौके पर पूरण जुयाल, हेमंत ग्रोवर, सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूुद रहे।

Spread the love