मसूरी
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज उत्तराखंड को राष्ट्रीय सम्मेलन में समाज के दबे कुचले लोगों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तराखंड युवजन समाज के प्रथम आने पर कार्यकर्ताओं को नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लोक गायिका रेशमा शाह सहित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्यमंत्री व संगठन के संरक्षक सुशील राठी ने कहा कि उत्तराख्ंाड को देश में पहला स्थान मिलने पर कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जा रहा है जिससे उनमें उत्साह बढेगा व वे अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी से समाज के कमजोर वर्ग के हित में कार्य करेंगे। जबकि कुछ राजनैतिक दल देश में समाज को आपस में लड़वाने का कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर उत्तराखंड अनुसूचित जाति युवजन समाज के अध्यक्ष विकास चैहान ने का कि दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के 21 राज्यों में प्रथम स्थान मिलने पर कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। उन्हांेने कहा कि इस मौके पर उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे बढाने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया। इस सम्मान से कार्यकर्ताओं में जोश है तथा समाज के हित में और अच्छा कार्य करेंगे व समाज व संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने उत्तराखंड अनुसूचित जाति युवजन समाज के पदाधिकारियों को देश में प्रथम स्थान मिलने पर बधाई दी व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया कि उन्होंने समाज के दबे कुचले लोगों के लिए अनेक कार्य किए व समाज के कमजोर वर्ग को आगे बढाने का कार्य किया। उन्होंने कहाकि इस पुरस्कार के बाद और अधिक जिम्मेदारी बढ जाती है तथा उसकी गरिमा को बनाये रखने के लिए आगे भी कार्य करते रहें। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमिता शर्मा ध्यानी, प्रदेश महासचिव माधुरी टम्टा, सरतमा देवी, मसूरी अध्यक्ष भरत लाल, महामंत्री रामपाल भारती, सुरेश लाल टम्टा, जलीस अहमद, राजेश शर्मा, अजय कुमार, सुनीता यादव,सुशीला देवी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।