मसूरी। पर्यटन नगरी में लगातार हो रहीे भारी बारिश से लगातार आपदाएं आ रही है। इसी कडी में वेवरली चैक के समीप हरनाम सिंह मार्ग पर एक पुश्ता ढहने से रोड बंद हो गया वहीं पुश्ते के समीप बनी एक मजदूर की झोपड़ी भी ढह गयी लेकिन समय रहते घर से बाहर निकल जाने पर मजदूर व परिवार सुरक्षित है।
लगातार हो रही बारिश कहर बन कर टूट रही है। वेवरली चैक के समीप एक पुश्ता ढहने से मजदूर की झोपड़ी भी इसकी चपेट में आ गयी लेकिन मजदूर का परिवार सुरक्षित है। जबकि घर का सारा सामान मलवे में दब गया। मौके पर फायर सर्विस के जवान पहुंचे व रास्ता खुलवाने में मदद की। मौके पर मौजूद फायर अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि पुश्ता गिरने से मुख्य मार्ग बंद हो गया है वही कुछ बिजली के खंभे व तारें भी क्षतिग्रस्त होने से आसपास के क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति ठप हो रखी है, बताया कि जिस स्थान पर पुश्ता गिरा है उसके आसपास कुछ पेड़ो के गिरने का खतरा बना हुआ है।उन्होंने बताया कि यह घटना वेवरली चैक से हरनाम सिंह मार्ग पर होटल स्काय लार्क के निकट की है जहां पुश्ता ढहा व एक मजदूर का आवास भी ढह गया। सूचना मिलने के बाद मयफोर्स मौके पर पहुंचे और सड़क के ऊपर मकान में रह रहे कुछ मजदूरों को वहां से हटाया। वहीं दूसरी ओर जाफर हाल में भी एक पुश्ता ढह गया जिससे मकान को खतरा पैदा हो गया है व लोगों में भय व्याप्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर मसूरी से यमुना पुल कैंपटी जाने वाला मार्ग मलवा आने से एनएच 707ए बंद हो गया जिस पर एनएच ने जेसीबी से मलवा हटवाकर यातायात चालू करवा दिया। वहीं यमुना पुल अगलाड मार्ग पर भी मलवा आने से रोड बंद हुआ जिसे बाद मंे जेसीबी से खोल दिया गया। वहीं मसूरी देहराूदन मार्ग पर भी लगातार बारिश से मलवा आ रहा है। कोल्हूखेत में भी मलवा लगातार आ रहा है व वहां पर वाहनों को सुरक्षित निकाला जा रहा है जिस कारण रोड के दोनों ओर लंबा जाम लग रहा है। वहां पर एक तरफ से वाहनों को रवाना किया जा रहा है व उसके बाद दूसरी ओर से वाहनों को रवाना किया जा रहा है। भारी बरसात के कारण जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया। भारी बारिश होेने से जहां लोगों के घरों में भी पानी आ रहा है वहीं छतें भी चूने लगी हैं। प्रशासन लगातार आपदा पर नजर बनाये रख रहा है।