हडडी रोग शिविर में 70 का परीक्षण किया

मसूरी

मसूरी

वरिष्ठ नागरिक समिति के तत्वाधान में हडडी एवं जोड़ रोग का निःशुल्क शिविर लगाया गया। इस मौके पर करीब 70 लोगों ने हडडी रोगों का परीक्षण करवाया।

वरिष्ठ नागरिक समिति ने गांधी निवास सोयायटी के सभागार में निःशु    ल्क हडडी रोग का शिविर लगाया। जिसमें देहरादून सिटी हास्पिटल के मुख्य चिकित्सक हडडी रोग विशेषज्ञ डा. अमित कंसल ने रोगियो का परीक्षण किया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ नागरिक समिति के सचिव एनके साहनी ने बताया कि हडडी रोग विशेषज्ञ डा. अमित कंसल देश के जाने चिकित्सक है। उन्होंने शिविर में करीब 70 लोगों के हडडी रोगों का परीक्षण किया व उन्हें उचित सलाह के साथ निःशुल्क दवा भी दी। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष एके खुल्लर, कोषाध्यक्ष जीएस मनचंदा, मदन मोहन शर्मा, रवीद्र गोयल, अनुज तायल, माधुरी शर्माद्व साधना साहनी आरएस मूर्ति सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

Spread the love