कंपनी बाग खोलने को लेकर मंत्री गणेश जोशी को दिया ज्ञापन

मसूरी

मसूरी

कंपनी बाग वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश के कबीना मंत्री व मसूरी के विधायक गणेश जोशी को ज्ञापन देकर कंपनी बाग पर्यटक स्थल खोलने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि कंपनी बाग गत वर्ष पांच माह व 2021 में तीन माह से बंद पड़ा है जिससे वहां कार्यरत कर्मचारियों सहित व्यापारियों को भारी आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।
कंपनी बाग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा के नेतृत्व में कंपनी बाग के व्यापारियों ने भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल के साथ मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापने देकर कंपनी बाग पर्यटक स्थल खोलने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी गार्डन मसूरी का सबसे खूबसूरत व पुराना पर्यटक स्थल है जहां खूबसूरती के साथ ही रंग बिरंगे फूल एसोसिएशन ने उगाये हैं जिनकी देखभाल के लिए कर्मचारी रखे गये है जो पूरे लाॅक डाउन में भी कार्य करते रहे जिसके कारण उनका वेतन देने में एसोसिएशन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही गार्डन के अंदर करीब 50 दुकानें है जिनमें लोग रेस्टोरेंट, फोटोग्राफी, गिफट शाॅप गारमेंट शाॅप आदि चलाते हैं जिससे करीब कर्मचारियों सहित 80 परिवारों का भरण पोषण होता था लेकिन गार्डन बंद होने से उनके पास आय के दूसरे साधन न होने के कारण बड़ी कठिनाइयों के साथ परिावार का पोषण कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बाद अब देहरादून में जू, आनंदवन, चैरासी कुटी सहस्त्राधारा आदि पर्यटक स्थल खुल गये हैं लेकिन मसूरी का कंपनी गार्डन बंद होने के कारण दुकानदार अपने प्रतिष्ठान नहीं खोल पा रहे हैं और पर्यटकों को भी मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि गार्डन में काफी जगह है जहां पर सोशल डिस्टेंश का पूरी तरह पालन हो सकता है । एसोसिएशन ने मांग की कि जनहित व लोगों की परेशानी को देखते हुए दुकानदारों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए गार्डन को खोला जाय ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके व रोजी रोटी चल सके। ज्ञापन देने वालों में कंपनी बाग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुुरेंद्र राणा, अरविंद सेमवाल, चंद्रभान चैहान, दिनेश चैहान, भाग सिंह रावत व भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल आदि थे।

Spread the love