मसूरी
देहरादून से मसूरी आते हुए कांवडियों ने कोल्हूखेत से मसूरी न आने देने पर हंगामा किया व जमकर प्रदर्शन किया व मुख्य मार्ग पर धरना देकर बैठ गये जिन्हे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वापस भेजा।
कांवडियों का एक दल कोल्हूखेत से मसूरी जाने के लिए पुलिस पर दबाब बनाने के लिए हंगामा खडा कर दिया व प्रदर्शन करने के साथ ही धरने पर बैठ गये। पुलिस का कहना था कि कावड यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को मसूरी नहीं जाने दिया जायेगा वे हरिद्वार जायें लेकिन वह मसूरी आने पर अडे रहे। हंगामें के बाद उन्हें छोड दिया गया व उसके बाद वे वापस लौट गये। वहीं दो कावडियों के ट्रक मसूरी आ गये व जेपी बैंड पर उन्हें पुलिस ने रोका व समझा कर वापस भेंजा। इस संबंध में कोतवाल अरविंद चैधरी ने कहा कि कावड यात्रा पर आये लोग मसूरी आने की जिद कर रहे थे लेकिन उन्हें समझा कर वापस भेज दिया गया है।