MTA ने एसडीएम को ज्ञापन देकर शहर की समस्याओं के समाधान की मांग की

मसूरी

मसूरी। ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन देकर शहर में हो रही समस्याओं के समाधान की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि सिम्बर 2023 में नगर पालिका बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने के बाद शहर का दायित्व प्रशासक को दिया गया लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों ने जनता की समस्याओं के समाधान के बजाय जनता से दूरी बनाये रखी है जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में कहा गया कि नगर पालिका और प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष किताबघर बस अड्डे से रोपवे प्रोजेक्ट के लिये 6 दुकानदारों को खाली करवाया गया लेकिन आठ माह बीतने पर भी उन्हें विस्थापित नहीं किया गया, मांग की गई कि छह दुकानदारों को शीघ्र विस्थापित किया जाय, पालिका ने जो एंबुलेंस खरीदी लेकिन यह सेवा बंद है, उसका लाभ मसूरी की जनता को दिया जाय, नगर पालिका के टैक्स कार्यालय में 113 के लगभग नागरिकों के म्युटेशन का कार्य जो रूके हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जाय ताकि नागरिकों की परेशानी का हल निकल सके, नगर पालिका द्वारा संचालित बस सेवा पूर्व की भांति हैप्पी वैली तक चलाई जाय ताकि स्कूलों के स्थानीय नागरिकों व बच्चों को इसका लाभ मिल सके। नगर पालिका की पिछली बोर्ड में कई मार्गों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी जिन्हें तत्काल शुरू कराया जाय व अनावश्यक कार्यों को रोका जाय, नगर पालिका ने नोटिस देकर किताब घर स्थित उत्तराखंड परिवहन निगम के टिकट ऑफिस को खाली करवा दिया है जिसके कारण यात्रा करने वाले पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को परेशानी हो रही है, मांग है कि टिकट घर को शीघ्र बनाया जाय, माल रोड़ पर राजकमल रेस्टोरेंट के सामने रोड़ ढहने से एक बड़ा हादसा पिछले वर्ष हुआ था परंतु बार बार अग्रह करने के बाद भी ये कार्य आज तक सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाया है जिससे की बार बार ट्राफिक जाम और नागरिकों के साथ साथ पर्यटकों को भी बहुत परेशानी हो रही है इस जरूरी कार्य को शीघ्र शुरू करवाया जाय ताकि जनका की समस्याओं का समाधान हो सके। ज्ञापन देने वालों में टेªडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महासचिव जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल, उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, राजेश शर्मा, सलीम अहमद, जोगेंद्र कुकरेजा, भवानी सिंह आदि हैं।

Spread the love