मसूरी। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी ने शहीद स्थल झूला घर पर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई व मिष्ठान वितरित किया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के शहीद अमर रहे के नारे लगाए और एक दूसरे को मिठाई खिला कर राज्य स्थापना दिवस की बधाइयां दी। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार और संस्कृति विभाग द्वारा हर वर्ष शहीद स्थल पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे लेकिन इस बार राज्य स्थापना दिवस में अहम भूमिका निभाने वाले मसूरी के शहीदो को भुला दिया गया है। इसकी कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है।इस मौके पर पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद्र ने कहा कि राज्य के गठन में मसूरी के 6 लोगों ने शहादतें दी और सैकड़ो लोग घायल हुए लेकिन आज उन शहीदों को भुलाया जा रहा है। इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी, राजीव अग्रवाल, युवा कांगे्रस के पूर्व मसूरी विधानसभा अध्यक्ष वसीम खान, नफीस अहमद, महिमांनंद, सोनी खरोला, एजाज अहमद, आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी शहीद स्थल पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की व शहीदों को याद किया। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, महामंत्री कुशाल राणा आदि मौजूद रहे।
नगर पालिका ने टाउन हाल में स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
मसूरी। राज्य स्थापना दिवस पर नगर पालिका परिषद की ओर से नगर पालिका टाउन हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों व अन्य संसथाओं की ओर से मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी गल्र्स, सेंट लारेंस, रूबीना इंस्टीटयूट, बद्रीनाथ स्वयं सहायता समूह, जेके क्लब, मसूरी कंप्यूटर इंस्टीटयूट आदि के छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं मसूरी गल्र्स इंटर कालेज की छात्राओं ने तीलू रौतेली नृत्य नाटिका की सराहनीय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मधु थापा ने गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष व पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला व कार्यक्रम संयोजक सभासद जसबीर कौर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जोत सिंह गुनसोला ने उत्तराख्ंाड के शहीदों को नमन करते हुए उन्हें याद किया व कहा कि राज्य उत्तराख्ंाड की भावनाओं के अनुरूप नहीं बन पा रहा यह चिंतनीय विषय है। पहाड का पानी व जवानी यहां के काम नहीं आ पा रही। यहां के संसाधनों पर यहां के लोगों का अधिकार होना चाहिए व पलायन होने से बाहरी लोग यहां पर अपना बर्चस्व मनायेंगे। आश्चर्य की बात है कि राज्य सरकार ने राज्य स्थापना दिवस को हल्के में लिया जो शहीदों का अपमान है। कार्यक्रम संयोजक जसबीर कौर ने सभी राज्य वासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी व कहा कि नगर पालिका की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। लेकिन ऐसा लगता है कि लोगों को स्थापना दिवस के कार्यक्रम प्रचार प्रसार के बाद भी लोग कम आये यह चिंतनीय है। इस मौके पर पालिका कार्यालय अधीक्षक महावीर राणा, स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट, भगवान सिंह चैहान, गंभीर चैहान आदि मौजदू रहे।