मसूरी। सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी में आयोजित प्रतिष्ठित 21 वीं माइलस्टोन प्रतियोगिता उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध टीवी कलाकार तेजस्वी सिंह अहलावत ने सभी प्रतिभागियों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी। 21वीं माइलस्टोन प्रतियोगिता का ओवर आॅल विजेता यूनिसन वल्र्ड स्कूल व उप विजेता माउंट सेंटमेरी स्कूल दिल्ली रहा।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि तेजस्वी सिंह ने कहा कि कहा कि जीवन में आगे बढ़ने की चाह होनी चाहिए और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहना जरूरी है। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बाॅलीवुड के सुप्रसिद्ध डांसर, कोरियोग्राफर व टीवी कलाकार धर्मेश येलांडे थे। डांस इंडिया डांस से अपने करियर की शुरुआत करने वाले धर्मेश सर ने अपने उद्बोधन में सेंट जाॅर्ज काॅलेज के विद््यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विद््यालय के योगदान की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि माइलस्टोन जैसी बहुमुखी प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का स्वर्णिम अवसर मिलता है। ऐसी प्रतियोगिताएँ उनका करियर निर्धारित करने में मील का पत्थर साबित होती हैं। उन्होंने कहा कि सेंट जाॅर्ज जैसे प्रतिष्ठित विद्यालय में आकर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि माइलस्टोन का अर्थ मंज़िल पर पहुँचना ही नहीं अपितु निरंतर आगे बढ़ना है। सफलता मनुष्य को उसी कार्य में मिलती है जिसे वह दिल की आवाज सुनकर करता है। छात्रों के अनुरोध पर उन्होंने अपने प्रसिद्ध गाने ‘गबरू’ पर नृृत्य करके सभागार में मौजूद सभी लोगों को मोहित कर दिया व सभी लोग झूम उठे। सेंट जाॅर्ज काॅलेज में संपन्न इस प्रतियोगिता में दिल्ली, देहरादून व मसूरी के लगभग 16 स्कूलों ने हिस्सा लिया। जिनमें माउंट सेंट मेरीज अकेडमी दिल्ली, शिगाली हिल इंटरनेशनल अकेडमी, सेंट जूड, वेंटेज हाॅल, वेल्हम ब्वायज़, दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड, दून इंटरनेशनल स्कूल सिटी कैंपस, द टोंस ब्रिज, द एशियन, इकोल ग्लोबल, यूनिसन वल्र्ड, तुलाज इंटरनेशनल स्कूल, कासिगा इंटरनेशनल स्कूल देहरादून, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल, वाइनबर्ग एलन व सीजेएम वेवरली मसूरी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने ‘पुल अप विद द क्रू डांस, राइडौ द क्लासिक म्यूज़िक, विविड फोटोग्राफी, आॅन टेप विडियोग्राफी, निन-काॅम-पप टास्क, कमे डेस गार्काेन माॅडलिंग, रेकी स्केचिंग एंड शेडिंग, स्केडियेस्म इम्प्रोव बार-ओ-लोजी रैप, व ऐलिसिया कैनवस पैंटिंग सहित दस विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सेंट जाॅर्ज काॅलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थाॅमस, सुपीरियर ब्रदर पीयू जाॅर्ज, स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर इसीडोर टिर्की, सीनियर काॅर्डिनेटर पीडी जायसवाल, कल्चरल काॅर्डिनेटर दीपाली बल्लभ व भवनेश नेगी के दिशा-निर्देशन में माइल स्टोन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के निर्णयक मंडल में ख्याति शर्मा, पुष्कर सोनी, दलीप सिंधी, क्षितिज चोपड़ा, शिवानी बिष्ट, मोनिका आर्य, एकता सिसोदिया, नवीन जाॅन, प्रत्यूष मनराल, सिद्धांत पँवार, मुदित बोंथियाल, विवेक राणा, सन्नी सिंह, चिराग वशिष्ठ, जयदेव भट्टाचार्य, सुनिता रेखी, मीनल वशिष्ठ, सिद्धार्थ, सरोज मंडल, श्रीजय मल्ल व पवन रहे। 21वीं माइलस्टोन प्रतियोगिता का ओवर आॅल विजेता यूनिसन वल्र्ड स्कूल को घोषित किया गया व माउंट सेंट मेरीज स्कूल दिल्ली को उपविजेता की ट्राॅफी प्राप्त हुई। पुरस्कार वितरण के उपरांत आयोजक विद््यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने सभी प्रतिभागी विद््यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रतिभागी विद्यार्थियों व उनके साथ आए शिक्षकों तथा प्रतियोगिता के निर्णायकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनका धन्यवाद किया।