राज्य आंदोलनकारी भू कानून व ओ टी एस की मांग को लेकर देंगे धरना

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी 
उत्तराखण्ड में  भू- कानून लागू करने की माॅग को लेकर उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस 25 जुलाई को मसूरी शहीद स्थल पर धरना देंगे । आन्दोलनकारी मसूरी में रोजगार, आवास की समस्या एवं एमडीडीए के उत्पीडन के खिलाफ भी आवाज बुलंद करेंगे ।
आज यहाॅ मैसाॅनिक लाॅज बस अड्डे के निकट एक होटल में उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारियों की एक बैठक पूर्व पालिका सभासद एवं राज्य आन्दोलनकारी देवी गोदियाल की अध्यक्षता में आहुत हुई । बैठक में राज्य की दशा पर चिन्ता व्यक्त की गई तथा शहीदों एवं आन्दोलनकारियों के सपने का उत्तराखण्ड बनाने का संकल्प लिया गया ।
बैठक में नगर एवं प्रदेश की अनेक गम्भीर समस्याओं पर गहन विचार विमर्श के बाद 6 प्रस्ताव पास किए गए । जिसमें मसूरी में ‘उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी संगठन’ के नाम से पृथक संगठन बनाया गया तथा प्रदीप भण्डारी को संगठन का संयोजक मनोनीत किया गया । अन्य प्रस्ताव में राज्य हित के मुद्दों पर संघर्ष करने, सशख्त भू- कानून की आवश्यकता पर प्रदेश भर में शहरों व गाॅवों तक जन जागरण अभियान चलाने, स्थानीय स्तर पर रोजगार, आवास एवं मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण व वन विभाग द्वारा नागरिकों के शोषण के विरूद्व आन्दोलन चलाया जाएगा ।
संयोजक प्रदीप भण्डारी ने बताया कि बैठक में प्रदेश में एक सशक्त  भू-कानून बनाने हेतु प्रस्ताव पास किया गया । निर्णय हुआ कि अमर शहीद श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस 25 जुलाई को मसूरी शहीद स्थल पर सशख्त भू-कानून की माॅग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा । श्री भण्डारी ने कहा कि मसूरी में वन टाईम सेटलमेंट आवास योजना को जमीन पर उतारने हेतु भी विभाग व सरकार पर दवाब बनाया जाएगा ।
बैठक को राज्य आन्दोलनकारी कमल भण्डारी, पूरन जुयाल, श्याम सिंह चौहान, प्रदीप भण्डारी, कृष्ण सागर नौटियाल, अजाज अहमद अंसारी, शिव प्रसाद गोदियाल आदि ने सम्बोधित किया ।

Spread the love