शौर्य दिवस पर सीएम से लेकर आमजन तक ने शहीदों को दी श्रधांजलि@ एक सितंबर से प्रदेश में सैन्य सम्मान यात्रा शुरू की जाएगी,

उत्तराखंड देश

मसूरी/देहरादून
कारगिल विजय दिवस पर राजधानी देहरादून से लेकर विभिन्न शहरों और कस्बों -गांव में शहीद सैनिकों का भावपूर्ण स्मरण किया गया। देहरादून में मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क में कारगिल शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्वांजलि दी। मसूरी में एमपीजी कालेज में प्रिंसिपल डां सुनील पंवार समेत कालेज के डां इमरान खान, अमित पंवार, प्रीतम सिंह, हिम्मत और आकाश ने शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया।  छा़त्रों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की ।

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क, देहरादून में शौर्य दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। और कहा की कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर घोषणा की कि उत्तराखंड से दूसरे  विश्व युद्ध की वीरांगना एवं वेटरन को अब प्रतिमाह पेंशन 8 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए दी जाएगी। इसका फायदा लगभग 800 परिवारों को मिलेगा। एन.डी.ए , सी.डी.एस एवं उसके समकक्ष लिखित परीक्षा पास करने पर परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी को साक्षात्कार की तैयारी के लिये 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। जल्द ही सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए पढ़ाई हेतु हल्द्वानी में छात्रावास बनाया जाएगा। वीर नारियों एवं वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ता सैनिकों के सम्मान में गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। एक  सितंबर से प्रदेश में सैन्य सम्मान यात्रा शुरू की जाएगी। सी एम  करगिल शहीद नागा रेजीमेंट के नायक स्व. देवेन्द्र सिंह रावत के कौलागढ़ स्थित आवास जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री  गणेश जोशी, विधायक हरवंश कपूर, खजानदास, मेयर  सुनील उनियाल गामा ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी।और उनके बलिदान को याद किया।

नागरिक संगठन समेत कई संस्था व संगठनों ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गांधीपार्क स्थित कारगिल युद्ध स्मारक में एकत्र होकर देश के जांबाज शहीदो को श्रद्धासुमन अर्पित किये। शहीदों के प्रति देश प्रेम की भावना से प्रेरित होकर राजकीय आवासीय विद्यालय राजपुर रोड़ के प्रधानाचार्य हुक्म सिंह उनियाल के नेतृत्व में छात्र छात्राओं एंव तिब्बती संगठन की महिलाओ द्बारा *ऐ मेरे वतन के लोगो … जरा आंख मै भरलो पानी* सभी ने सामूहिक गान किया। संयुक्त नागरिक संगठन ने कारगिल में शहीद हुए प्रेम बहादुर थापा के भाई  सुनील थापा को पुष्प गुच्छ देकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वीरेन्द्र डंगवाल व जितेन्द्र डण्डोना के साथ ही जसबीर हलधर ने  वीर रस की कविता गान कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। वकताओ ने अपने सम्बोधन मे युवा पीढी को देश के लिए जान देने वाले शहीदो के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में सुशील त्यागी, कर्नल बी एम थापा ,जी एस जस्सल, डा मुकुल शर्मा, प्रदीप कुकरेती, मुकेश नारायण शर्मा, दिनेश भण्डारी, जितेन्द्र डण्डोना, आरिफ खान, मोहन खत्री, एस एस खेरा, क्लेमन टाऊन तिब्बती महिला संघठन से डी चेन, पासंग, डोलमा तेनजिग, पाल्कीन, कर्नल एस एस थापा, वीरेन्द्र डंगवाल, जसबीर सिंह हलदर , उमा सिसोदिया, डा बी सी कण्डवाल, नवाग शेनबम, कर्नल डी एस बर्त्वाल, व सोमो महिला संस्था नाला पानी आदि उपस्थित रहे।

 

Spread the love