भारत विकास परिषद मसूरी की नई कार्यकारणी अधिष्ठापित, 51 हजार रूपये विद्या मंदिर के छा़त्रों की फीस दी

उत्तराखंड मसूरी शिक्षा

मसूरी

भारत विकास परिषद मसूरी इकाई की नव निर्वाचित कार्यकारणी का अधिष्ठापन समारोह संपन्न हो गया। कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव जोगेद्र कुमार मोगा ने नई कार्यकारणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर अधिष्ठापित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में कबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारत विकास परिषद स्वस्थ्य समर्थ संस्कारित भारत की परिकल्पना के साथ कार्य कर रही है। इस मौके पर मसूरी इकाई ने सरस्वती विद्या मंदिर के जरूतमंद छात्रों की फीस देने के लिए 51 हजार की राशि भेंट की।
महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज के सभागार में आयोजित अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद पूरे देश में संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण की भावना से समाज की सेवा करता है। संस्था विभिन्न क्षेत्रों में सेवा का कार्य करती है। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में अधिक कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि परिषद पूरे देश मे भारत जानो, व राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता दो वर्गो मे ंकराई जाती है जिसमें देश के करीब नौ लाख छात्र छात्राएं प्रतिभाग करती है। वहीं सितंबर माह में संसकार सप्ताह मनाते हैं जो संस्था के संस्थापक डा. सूरज प्रकाश के सम्मान में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि परिषद शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्य कर रही है।
भारत विकास परिषद की नई कार्यकारणी
अध्यक्ष आलोक मेहरोत्रा, सचिव रमेश कुमार, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, राजश्री रावत, वित्त सचिव चंद्र प्रकाश गोदियाल, महिला संयोजिका शशि रावत, जन संपर्क अधिकारी पुष्पा पडियार, सह सचिव नीति शर्मा, मीडिया प्रभारी आशीष भटट, कार्यालय सचिव प्रमोद भटट, संरक्षक मदन मोहन शर्मा सहित पदाधिकारियों को शपथ दिला कर अधिष्ठापित किया।

इस मौके पर भारत विकास परिषद मसूरी के अध्यक्ष आलोक मेहरोत्रा ने कहा कि मसूरी इकाई परिषद के सेवा कार्याें के प्रति संजीदगी से कार्य करेगी व इसी कड़ी में पहला कार्य कोरोना संक्रमण के चलते पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के गरीब छात्रों को जो फीस न देने के कारण विद्यालय नहीं आ पा रहे हैं ऐसे छात्रों की फीस देने के लिए 51 हजार का चैक प्रधानाचार्य मनोज रयाल को दिया गया। वहीं बताया कि यह फीस हर माह तब तक दी जाती रहेगी जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती। कार्यक्रम को रीजन सचिव महिला एवं बाल विकास सविता कपूर, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष चंद्र गुप्त विक्रम ने भी संबोधित किया। इस मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल महामंत्री कुशाल, अमित पंवार, धर्मपाल सिंह पंवार, स्मृति सरीन हरि, मनोज रेंगवाल, सपना शर्मा, अभिलाष, मनमोहन कर्णवाल, रणवीर सिंह, डीके जैन, शैलेंद्र कर्णवाल,, अनीता सक्सेना, एनके साहनी, रजत अग्रवाल, माधुरी शर्मा, बादल प्रकाश, जगजीत कुकरेजा, रजनी एकांत, अनीता पुंडीर, नागेंद्र उनियाल, निधि बहुगुणा, नर्मदा नेगी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Spread the love