मसूरी-देहरादून मार्ग पर किंक्रेग के नीचे पहाड़ी धंसी, घंटों यातायात रहा बाधित

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी
नगर में बारिश के चलते भारी तबाही मची हुई है। हर दिन जगह-जगह पुश्ते टूटने से यातायात बाधित रहा। करीब डेढ घंटे तक यातायात बाधित हो गया। और सड़क के दोनों और वाहनों की कतार लग गयी। उधर दूसरी और मसूरी-धनोल्टी-चंबा मोटर मार्ग, मसूरी-यमुनोत्री और उत्तरकाशी मार्ग पर भी कई जगह मलबा और पहा़ड़ी धंसने से लोगों को भारी दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार शाम करीब चार बजे मसूरी-देहरादून मार्ग पर किंक्रेग से करीब एक किलोमीटर दूर राइंका घनानंद के निचले हिस्से में पहा़ड़ी धंस गई। सड़क पर काफी मात्रा में मलबा और पेड़ गिर गए। करीब डेढ़ घंटे बाद जेसीबी से मलबा इत्यादि हटाकर यातायात सुचारू दिया गया है।

Spread the love