मसूरी
रोटरी क्लब मसूरी ने अपने वार्षिक छात्रवृत्ति और मेडिकल एड के तौर जरूरतमंदों को सहायता पहुंचायी। उत्तराखंड माध्यमिक परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में मसूरी टाॅपर जसपाल सिंह पुंडीर को लैपटाॅप दिया। वही गंभीर रूप से बीमार कचहरी कर्मचारी गबर सिंह को 20 हजार रूपये की आर्थिक मद्द के साथ ही नगर के 6 हिंदी माध्यम स्कूलों के छात्रों को काॅपियां बांटी।
रोटरी क्लब मसूरी ने महात्मा योगेश्वर विधा मंदिर इंटर कालेज में वार्षिक छात्रवृत्ति वितरण समारोह में 12वीं बोर्ड परीक्षा में 96 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मसूरी टाॅपर जसपाल सिंह पुंडीर को समाजसेवी और होटल व्यवसायी श्रीमती हर्षदा बोहरा की और से एचपी का लैपटाॅप भेंट किया गया। इसके अलावा रोटरी द्वारा उपजिलाधिकारी कार्यालय मसूरी में तैनात गंभीर रूप से बीमार गबर सिंह को 20 हजार रूपये की आर्थिक मद्द की गई। नगर के हिंदी माध्यम स्कूल निर्मला इंटर कालेज, सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज, मसूरी गल्र्स इंटर कालेज, महात्मा योगेश्वर विधा मंदिर इंटर कालेज, सेंट लारेंस और आरएन भार्गव इंटर कालेज के छात्रों को प्रति स्कूल 200 काॅपियां बांटी गई। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष अर्जुन कैंतुरा ने कहा कि रोटरी क्लब दशकों से सेवा कार्य करता आया है। छात्रवृत्ति सबसे प्रमुख सेवा कार्यो में शुमार किया जाता है। इस मौके पर कम्युनिटी सर्विस व प्रोग्राम के चेयरमेन सुविज्ञ सब्बरवाल, डायरेक्टर स्काॅउलरशिप विपुल मित्तल, रोटरी सचिव संजय जैन, शैलेंद्र कर्णवाल, रणबीर ंिसह, नितीश मोहन, विनेष सिंघल, डी के जैन, नरेश अग्रवाल, रजत अग्रवाल, कर्नल एसबी लाल, मनोरंजन त्रिपाठी, फिरोज अली, रोट्रेक्ट अध्यक्ष कपीश जुनेजा, सचिव एडवोकेट संध्या ऐनी, संजय अग्रवाल, अश्वनी मित्तल, शलभ गर्ग आदि मौजूद थे।