सोनिया आनंद रावत लडेंगी शिफनकोर्ट के आवासहीनों की लड़ाई

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी
लाइब्रेरी स्थित शिफनकोर्ट से बेघर लोगों की लड़ाई समाजसेवी सोनिया आंनद रावत लड़ेंगी। उन्होंने आवासहीन लोगों को आश्वस्त किया कि बेघरों को आवास देने के लिए वे शासन से लेकर सरकार तक न्याय दिलवाने के लिए तत्पर है।
लंढौर स्थित एक होटल में शिफनकोर्ट के आवासहीनों की एक बैठक हुई। जिसमें समाजसेवी सोनिया आनंद को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें आवासहीनों ने मांग की कि उन्हें रोपवे के चलते शिफनकोर्ट से खाली कराया गया। कुछ लोगों को अन्यत्र शिफट कर दिया गया। जबकि अभी भी काफी संख्या में लोग बेघर है। इस मौके पर पालिका सभासद प्रताप पंवार, दर्शन सिंह रावत, कुलदीप रौछेला, कमल भंडारी, प्रदीप भंडारी समेत नगर के अनेक लोगों ने आवासहीन लोगों को न्याय दिलवाने का संकल्प लिया। शिफनकोर्ट से बेदखल किए गए लोगों को कहना था कि उन्हें लंबे समय से कई नेताओं ने आश्वस्त किया। मगर आज तक भी उन्हें सिर छिपाने की जगह तक नही मिली। अब इन आवासहीनों की आवाज सोनिया आनंद रावत उठाएंगी। सोनिया आनंद रावत ने कहा कि वे समाज के हर उस व्यक्ति के साथ खड़ंी है। जिनके साथ किसी भी किस्म का अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिफनकोर्ट के लोगों की हर तरह से सहायता की जाएगी।

Spread the love