बिना मास्क के ही सैर कर रहे हैं पर्यटक, कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

नगर  में लगातार आने वाले पर्यटकों से मसूरी में रौनक लौट आई है, लेकिन बिना मास्क के घूम रहे सैलानी कोरोना संक्रमण को दावत दे रहे हैं  मसूरी आने वाले पर्यटक न ही मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंश का पालन कर रहे हैं।
मसूरी में इन दिनों पर्यटन अपने पूरे शबाब पर है, जिससे व्यापारियों के चेहरे खिले हैं लेकिन पर्यटक लगातार लापरवाही बरत रहे हैं जिससे कोरोना का खतरा बढ़ गया है। मालरोड हो या अन्य कोई पर्यटक स्थल कहीं भी पर्यटक मास्क लगाने को तैयार नहीं हैं। व बिना मास्क के पर्यटक मसूरी के हर क्षेत्र में नजर आ जायेंगे। हालांकि पुलिस लगातार पर्यटकों को चेता रही है और चालान भी कर रही है  इससे ऐसा लग रहा है कि जिस तरह बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी आ रहे हैं वह तीसरी लहर के संकेत दे रहे हैं।

Spread the love