मसूरी
मालरोड झूलाघर स्थित रोपवे कार्यालय से चोर लैपटाॅप और नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने रोपवे मेनेजर अमित बंगवाल पुत्र रमेशचंद्र बंगवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच मंे जुट गई है। पुलिस ने बताया कि रविवार रात को रोपवे कार्यालय से लैपटाॅप और नकदी चुरा ली गई। पुलिस ने आसपास के होटल और अन्य स्थानों पर लगे करीब 20 सीसीटीवी कैमरेे खंगाल लिए हैं। जिनसे कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है। पुलिस ने जांच टीम गठित कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच टीम में उपनिरीक्षक राजेश असवालए विनय शर्माए राहुल कापडीए कंस्टेबल जावेदए रविंद्र राम और केदारनाथ शामिल है। शहर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि जल्दी की चोरी का खुलासा हो जाएगा। उधर दूसरी और पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत करीब कोेविड उल्लंघन में 44 लोगों के चालान किए हैं। धुम्रपान करने वाले 6 लोगों का चालान कर लगभग 7600 रूपये जुर्माना वसूला।