बाहर कैंची मार्ग पर स्वच्छता अभियान में 156 किलों कूड़ा एकत्र किया

मसूरी

मसूरी

स्वच्छ भारत मिशन के गंदगी से आजादी अभियान के तहत कुलडी से बारह कैंची, किंक्रेग पैदल मार्ग व उसके आस पास के क्षेत्र में कीन, हिलदारी एवं फर्न ब्रेंटवुड होटल के संयुक्त प्रयासों से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान के तहत अभियान में शामिल लोगों ने करीब 156 किलो सूखा कूड़ा, कांच की बोतल, लो वैल्यू प्लास्टिक, कपड़े इत्यादि को एकत्रित किया व उसके बाद एकत्र कूड़े को ड्राई वेस्ट कलेक्शन सेंटर आईडीएच सेंटर के लिए भेजा गया। टीम के द्वारा स्थानीय लोग को कूड़े के प्रति जागरूक किया गया। व प्लास्टिक का उपयोग न करने का आहवान किया गया। वहीं कूड़े को इधर उधर ना फेंकनेे के लिए जागरूक किया गया। साथ ही स्थानीय लोगों को ऐसे लोगों पर निगरानी रखने की सलाह दी गई। जो कूड़ा आस पास की खाई में फेंकते हैं। हिलदारी के प्रोजेक्ट प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने लोगों का आहवान किया कि मसूरी को देश का सबसे सुंदर हिल स्टेशन बनाने के लिए सहयोग करें, कूड़ा इधर उधर न फेंके, घर घर कूड़ा उठाने वाले कर्मचारी को कूड़ा दें व प्लाटिक का प्रयोग न करें। इस मौके पर कीन से अनिल, नीलम कुमाई, नीलम देवी, वरुण, शुभम, विपिन, विक्रम, फर्न ब्रेंटवुड होटल से विवेक कुमार, प्रदीप बिजलवान, प्रियांशी गैरा, संजना चैहान, भंवर, अमित, पंकज, सिद्धार्थ, कुलदीप मुकुली, दीपक, सुप्रीत, राजकुमार, मनबर व हिलदारी से अरविंद शुक्ला, अभिलाष, कमल राजपूत, दीपक, अरुण, जेबा मौजूद रही।

Spread the love